प्रॉपटेक स्टार्टअप Reloy का रेवेन्यू 65% उछला, रेफेरल सेल का आंकड़ा पहुंचा 1450 करोड़ रुपये के पार
बिल्डरों के लिए रेफरल बिक्री जनरेट करने में मदद करने वाले एचडीएफसी कैपिटल समर्थित प्रॉपटेक स्टार्टअप (Startup) रिलॉय (Reloy) के रेवेन्यू में तेजी आई है.
बिल्डरों के लिए रेफरल बिक्री जनरेट करने में मदद करने वाले एचडीएफसी कैपिटल समर्थित प्रॉपटेक स्टार्टअप (Startup) रिलॉय (Reloy) के रेवेन्यू में तेजी आई है. मजबूत आवास मांग के कारण पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने राजस्व में 65 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की है.
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 12.7 करोड़ रुपये था. रेलॉय के फाउंडर और सीईओ अखिल सराफ ने पीटीआई से कहा- 'हमारी वृद्धि उच्च रेफरल बिक्री और ग्राहक अधिग्रहण के कारण है. हमने पिछले वित्त वर्ष में बिल्डरों को 1,450 करोड़ रुपये की रेफरल बिक्री करने में मदद की.'
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये की रेफरल बिक्री उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है. 2015 में शुरू हुई रिलॉय रियल एस्टेट लॉयल्टी और रेफरल में विशेषज्ञता रखती है. यह एक B2B2C होमऑनर और ब्रोकर मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है, जो बिल्डरों को अपने बिल्डर्स और ब्रोकर्स को अधिक कुशलता से प्रबंधित करने में मदद करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reloy ने अब तक एचडीएफसी कैपिटल सहित विभिन्न निवेशकों से 13 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिनकी स्टार्टअप में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पिछले साल इसने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से 7.2 करोड़ रुपये जुटाए थे. पिछले साल प्री-सीरीज़ ए2 फंडिंग राउंड में, ब्लूलोटस वीसी और ड्रीम ग्रीन कैपिटल जैसे नए निवेशकों के साथ-साथ रिलेय के सभी मौजूदा निवेशकों ने भाग लिया था.
फरवरी 2022 में, कंपनी ने निवेशकों से 5.9 करोड़ रुपये जुटाए. सराफ ने कहा, "हमारा समाधान घर मालिकों की बिल्डरों के साथ खरीदारी के बाद की यात्रा को सुव्यवस्थित करता है और उन्हें घर के इंटीरियर और होम फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं देता है."
इसके ग्राहकों में गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, एम3एम, शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट, कोल्टे पाटिल, एम्बेसी रेजिडेंशियल, महिंद्रा लाइफस्पेस, के रहेजा कॉर्प, ब्रिगेड, पीरामल, रोहन बिल्डर्स, एलएंडटी रियल्टी, स्मार्टवर्ल्ड, बीपीटीपी और पूर्ति रियल्टी शामिल हैं.
कंपनी घर मालिकों को दस्तावेज़ प्रबंधन, निर्माण ट्रैकिंग और भुगतान जैसे खरीदारी के बाद के कामों में मदद करती है. यह घर के इंटीरियर और होम लोन से जुड़ी अन्य जरूरतों के लिए एक बाज़ार भी बनाता है.
01:26 PM IST