Buyback की खबर से दौड़ा ये स्टॉक, इंट्राडे में 19% चढ़ा भाव; एक्सपर्ट बोले - जारी रहेगी तेजी
Aarti Drugs Share News: कंपनी ने 21 जुलाई को नतीजे जारी किए थे. इसी के साथ बोर्ड ने 59.9 करोड़ के बायबैक को भी मंजूरी दी. यह बायबैक 900 रुपए के भाव पर किया जायेगा. जबकि शेयर शुक्रवार (21 जुलाई) को 510.6 रुपए था.
Aarti Drugs Share News
Aarti Drugs Share News
Aarti Drugs Share News: शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद चुनिंदा स्टॉक्स तेजी से दौड़ रहे हैं. इसमें Aarti Drugs का शेयर शामिल है, जो BSE पर 19% ऊपर 609 रुपए तक पहुंचा. शेयर में तेजी की वजह बायबैक है. कंपनी ने जून तिमाही के नतीजों के साथ बायबैक को भी मंजूरी दी. यह बायबैक प्रीमियम पर होगा. एक्सपर्ट भी शेयर पर बुलिश हैं. इसके चलते शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है.
Aarti Drugs Buyback
कंपनी ने 21 जुलाई को नतीजे जारी किए थे. इसी के साथ बोर्ड ने 59.9 करोड़ के बायबैक को भी मंजूरी दी. यह बायबैक 900 रुपए के भाव पर किया जायेगा. जबकि शेयर शुक्रवार (21 जुलाई) को 510.6 रुपए था. यानी बायबैक 76.3% प्रीमियम पर होगा. Aarti Drugs Buyback टेंडर रूट के जरिए होगा. इसमें 6.65 लाख शेयरों का बायबैक किया जायेगा. इस लिहाज से 0.72% इक्विटी शेयर का बायबैक होगा. बोर्ड ने 4 अगस्त, 2023 को बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है.
Aarti Drugs (CONSO) Q1 YoY
REVENUE ~661 Cr Vs ~622 Cr (UP 6.3%)
EBITDA ~84 Cr Vs ~67.18 Cr (UP 25%)
MARGIN 12.7% Vs 10.8% (UP)
PROFIT ~48 Cr Vs ~35 Cr (UP 37.14%)
Aarti Drugs Management on Zee Business
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Aarti Drugs के CFO Adhish Patil ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि एक्सपोर्ट बेहतर होने से परफॉर्मेंस अच्छा होने की उम्मीद है. मार्जिन 15 फीसदी के आसपास रह सकती है. कंपनी के CFO ने कहा कि स्पेश्यालिटी केमिकल की मांग में कमी दर्ज की गई. घरेलू बाजार में 30-35 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ है.
Aarti Drugs Business
Aarti Drugs का कारोबार APIs, फार्मा इंटरमीडिएट्स, स्पेश्यालिटी केमिकल और फॉर्म्युलेशंस बनाने का है. इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पिनैकल लाइफ साइंस प्रा. लि. है. पिनैकल की महाराष्ट्र में 12 यूनिट, गुजरात में 2 यूनिट और हिमाचल में 1 यूनिट हैं. कंपनी की मंथली कैपासिटी 4,261 मीट्रिक टन, 80 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी का कारोबार100 से ज्यादा देशों में हैं.
Experts on Aarti Drugs Share
Aarti Drugs के शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने बुलिश राय दी. उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस कमेंट्री पर बाजार की नजर होगी. मार्जिन भी अच्छी आने की उम्मीद है. ऐसे में शेयर में आगे अच्छी तेजी का रुझान देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:19 AM IST