Aarti Drugs का शेयर 15% चढ़ा, निवेशकों को हुआ 600 करोड़ का फायदा, इस वजह से उछला स्टॉक
Arti Drugs Share: Arti Drugs की अर्जी पर DGTR ने चीन से इम्पोर्टेड ओफ्लोक्सासिन और इंटरमीडिएट पर चांज पूरी करने के बाद इसके आयात पर 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की है. Aarti Drugs इस प्रॉडक्ट का उत्पादन करती है.
Arti Drugs की अर्जी पर DGTR ने जांच पूरी की है.
Arti Drugs की अर्जी पर DGTR ने जांच पूरी की है.
Arti Drugs Share: फार्मा कंपनी आरती ड्रग्स (Arti Drugs) के स्टॉक्स में बुधवार (17 अगस्त 2022) को शानदार तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 15.40 फीसदी चढ़कर 488.70 रुपये पर पहुंच गया. दरअसल, Arti Drugs की अर्जी पर DGTR ने चीन से इम्पोर्टेड ओफ्लोक्सासिन और इंटरमीडिएट पर जांच पूरी करने के बाद इसके आयात पर 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की है. Aarti Drugs इस प्रॉडक्ट का उत्पादन करती है. कुछ MSMEs भी उत्पादन करते हैं. देश की जरूरत पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता साथ ही क्वालिटी और कीमत भी कम है. इस खबर से आरती ड्रग्स के शेयरों में तेज उछाल आया है. इससे निवेशकों को शुरुआती कारोबार में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
ओफ्लोक्सासिन एक Antibiotic है जिसका इस्तेमाल आंखों, स्किन, प्रोस्टेट और corneal अल्सर के इलाज में होता है. चीन से आयातित ओफ्लोक्सासिन और इंटरमीडिएट पर अगले 5 साल के लिए $0.53 से $7 प्रति किलो शुल्क प्रस्तावित है. अप्रैल- जून 2020 की पहली तिमाही में 100MT आयात हुआ. दूसरी तिमाही में ये बढ़कर 3100MT हो गया. तीसरी तिमाही में 4800MT औऱ और चौथी तिमाही में 7200MT हुआ.
15 फीसदी से ज्यादा उछला शेयर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
चीन आयातित ओफ्लोक्सासिन और इंटरमीडिएट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश के बाद आरती ड्रग्स के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला. इससे निवेशकों की दौलत 604 करोड़ रुपये बढ़ गई. 16 अगस्त 2022 को आरती ड्रग्स के शेयर का भाव 423.45 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर फार्मा कंपनी का मार्केट कैप 3,925.33 करोड़ रुपये था. शेयर में तेजी से आज कंपनी का मार्केट कैप 604.87 करोड़ रुपये बढ़कर 4,530.20 करोड़ रुपये हो गया.
01:58 PM IST