ये 10 शेयर इंट्राडे में करेंगे कमाल, खबरों और ब्रोकरेज की रेटिंग का दिखेगा असर, चेक करें लिस्ट
बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में खबरों और ब्रोकरेज की रेटिंग के वाले शेयर भी शामिल हैं.
शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रही. प्रमुख इंडेक्स पिछले हफ्ते नए ऑल टाइम हाई को टच किया. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में खबरों और ब्रोकरेज की रेटिंग के वाले शेयर भी शामिल हैं.
1.Hudco
सरकार ओपन मार्केट के जरिए 33.70 Lk शेयर बेचेगी (0.17%)
25% की मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग करने के लिए बिक्री
एक या अधिक चरणों में बिक्री की योजना
12 महीने के अंदर बिक्री पूरा करने का लक्ष्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.HDFC Bank
RBI ने HDFC Credila में HDFC Bank के 90% हिस्सा बिक्री को मंजूरी दी
3.Kotak Bank
Kotak Mahindra General Insurance में Zurich Insurance company अब 70% हिस्सा खरीदेगी
70% हिस्सा single tranche में खरीदेगी , पहले यह डील चरणों में होने वाली थी
वैल्यूएशन में कोई बदलाव नहीं
4.PayTM
RBI ने NPCI से कहा है कि वो Paytm की थर्ड पार्टी ऐप बनने के आवेदन की समीक्षा करे
थर्ड पार्टी ऐप मंजूरी मिलने पर Paytm हैंडल दूसरे बैंकों में शिफ्ट हो
NPCI से 4-5 बैंकों को Paytm सर्विस प्रोवाइडर के रूप में मंजूरी संभव
5.Piramal Pharma
USFDA ने कंपनी की लेक्सिंगटन USA फैसिलिटी की जांच की
20-23 फरवरी 2024 के बीच फैसिलिटी की एक प्रोडक्ट की प्री-अप्रूवल जांच की
जांच के बाद फैसिलिटी को 2 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी
6.Suven Pharma
हैदराबाद के API और फार्मूलेशन फैसिलिटीज में US FDA द्वारा प्रीअप्रूवल इंस्पेक्शन और गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस inspections पूरा किया
इन्स्पेक्शन्स 12 से 23 फ़रवरी तक चला
कोई फॉर्म 483 जारी नहीं किया
7.Order Win
Transformers And Rectifiers (India)
Power Grid Corporation से कंपनी को 232 Cr का ऑर्डर मिला
JSW Infrastructure
कंपनी को V.O. Chidambaranar Port Authority से ऑर्डर मिला
नॉर्थ कार्गो बर्थ-III के मैकेनाइजेशन का ऑर्डर मिला
8.Rain Industries
Loss 1119 cr vs profit of Rs 90 cr
Revenues down 24.8%
Adjusted EBITDA Loss 537.6 cr Vs Adjusted EBITDA 657.3 cr
9.Sanofi
Profit Up 5.3%, Revenues Up 3.2%
Margins 26.9% v/s 24.8%
Company declares total dividend of Rs 167 per share ( Interim + Final)
10.Asian Paints
CLSA on Asian Paints
Downgrade to Sell From Underperform, Target cut to 2425 from 3215
Goldman Sachs on Asian Paints
Maintain Neutral, Target cut to 2825 from 3300
08:53 AM IST