तिमाही नतीजों के बीच ये हैं खबरों वाले शेयर, डिविडेंड, Stock Split जैसे आएंगे अपडेट्स
Stocks in News: आज शुक्रवार को बाजार की चाल पर नजर रहेगी कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार थोड़े संभलते हैं, या वॉलेटिलिटी जारी रहती है. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी के बावजूद घरेलू बाजार सुस्त बने हुए हैं. दायरे में ही गिरावट भी आ रही है. FIIs की ओर से बिकवाली भी जारी है. तिमाही नतीजों के सुस्त रहने के चलते भी बाजार बढ़ नहीं पा रहे हैं. आज शुक्रवार को बाजार की चाल पर नजर रहेगी कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार थोड़े संभलते हैं, या वॉलेटिलिटी जारी रहती है. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. दूसरी तिमाही के नतीजे भी आने लगे हैं, और इसके चलते स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. इसके अलावा, खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
इन कंपनियों के नतीजे आए
Nifty: Tata Consumer Products
F&O: ICICI Lombard, L&T Fin, Oberoi Realty
Board Meet:
Ajmera Realty- प्रेफ़रेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार
Allcargo gati- बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Ex Date:
TCS: Interim Dividend Rs 10
Anand Rathi Wealth : Dividend Rs 7
HEG Ltd: Stock Split From Rs 10 to Rs 2
IPO Update
Hyundai Motor~Final Update
QIB 6.97x
NII 0.60x
Retail 0.5x
Employees 1.74x
Total 2.37x
खबरों वाले शेयर
Zomato Ltd
नतीजे, QIP के जरिए फंड जुटाने पर 22 अक्टूबर को विचार
Manappuram Finance in focus
रिजर्व बैंक का 4 NBFCs के खिलाफ बड़ा एक्शन
बहुत अधिक ब्याज वसूलने के मामले में एक्शन
21 अक्टूबर के बाद से नए लोन बांटने, मंजूर करने पर रोक
Asirvad Micro Finance पर RBI की रोक (subsidiary of Manappuram Finance)
Navi Finserv, DMI Finance पर रोक लगाई
Arohan Financial Services पर भी रोक लगी
INDRAPRASTHA GAS LTD
GAIL ने गैस आवंटन में 21% की कटौती की
पिछले आवंटन से घरेलू गैस आवंटन में 21% की कटौती
आवंटन में कटौती से मुनाफे पर असर दिखेगा
16 अक्टूबर से गैस आवंटन में कटौती लागू
असर कम करने पर महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर्स से बातचीत जारी
Mahanagar Gas Ltd
CNG (ट्रांसपोर्ट) के आवंटन में 20% की कटौती हुई
16 अक्टूबर से आवंटन में 20% की कटौती हुई
घरेलू स्तर पर उत्पादित HPHT के जरिए कमी को पूरा करने का प्रयास
HPHT: High Pressure High Temperature
Mazagon Dock Shipbuilders Ltd
अंतरिम डिविडेंड, शेयर विभाजन पर 22 अक्टूबर को विचार
अंतरिम डिविडेंड के लिए 30 अक्टूबर का रिकॉर्ड डेट
Zydus Lifesciences Ltd
Fludrocortisone Acetate टैबलेट की मैन्युफैक्चरिंग के मंजूरी
US FDA से टैबलेट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए अंतिम मंजूरी
शरीर में सोडियम और फ्लूड के स्तर को नियंत्रित करने करता है
मोरैया, अहमदाबाद प्लांट में दवा की मैन्युफैक्चरिंग करेगी
US में सालाना ~167 Cr की बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Western Carriers (India) Ltd
Tata Steel से कंटेनर हैंडलिंग और रेल ट्रांसपोर्ट का ऑर्डर
3 साल की अवधि के लिए ~41 Cr का ऑर्डर
Tata Steel ने एकल (सोल) सप्लाई चेन पार्टनर के तौर पर चुना
कंटनेर रैक ट्रांसपोर्टेशन, इन-प्लांट लॉजिस्टिक सेवा देगी
Tata Steel Sponge Iron Joda प्लांट को सर्विस देगी
इन कंपनियों के नतीजे आए
NIFTY
Axis Bank
NII as per estimate, Profit beat estimate, decline in NPA
Slight pressure in Margin
मुनाफा ~5864 Cr से बढ़कर ~6918 Cr (YoY), up 18%
NII ~12,314 Cr से बढ़कर ~13,483 Cr (YoY), up 9%
नेट NPA बिना बदलाव के 0.34% (QoQ)
ग्रॉस NPA 1.54% से घटकर 1.44% (QoQ)
प्रोविजन ~815 Cr से बढ़कर ~2204 Cr (YoY)
प्रोविजन ~2039 Cr से बढ़कर ~2204 Cr (QoQ)
कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 16.61%
NIM 3.99% vs 4.11% (YoY)
लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 120% के मुकाबले 115% (QoQ)
जुलाई-सितंबर में 150 नए ब्रांच खोले
Slippages down 1.8% from 2%
Deposit grew by 21% YoY
Advances up 12% YOY and 2% QOQ, Retail loans grew 15% YOY
Additional provisioning of 520cr- Provision isn’t linked to current or future NPAs
CD रेश्यो में मदद के लिए लोन पोर्टफोलियो बेचने की योजना नहीं
कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट में स्थिरता बनी हुई है
Infosys (conso) (qoq) ~as per estimate
Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 40986 CR VS 39315 CR, UP 4.3% (40885 est)
$Rev 489.4 CR VS 471.4 CR, UP 3.8% (488 est)
EBIT 8649 CR VS 8288 CR, UP 4.4% (8530 est)
Margin 21.1% VS 21.1% (20.9% est)
PAT 6506 CR VS 6368 CR, UP 2.2% (6720 est)
~CC revenue growth of 3.1% (qoq) (3% est)
Interim dividend: `21/sh (record date: 29 Oct, 2024)
~$2.4 bn large deal TCV
~Attrition rate: 12.9% vs 12.7% (qoq)
~Headcount addition of 2456 employees (qoq)
~Revenue growth of 3.75%-4.5% in constant currency (4-5% CC guidance est)
~This is a guidance upgrade as compared to July 2024 estimate of 3%-4%
~EBIT Margin guidance retained at 20-22% (20-22% est)
Infosys Nova Holdings में सब्सिडियरीज के मर्जर को मंजूरी
4 सब्सिडियरी को Infosys Nova Holdings LLC में मर्ज करेगी
कंपनी की सब्सिडियरी है Nova Holdings LLC
WongDoody Inc और Blue Acorn iCi Inc के मर्जर को मंजूरी
Outbox Systems Inc, d.b.a Simplus और Kaleidoscope Animations Inc का भी मर्जर
Wipro
ADR went down near 4.8% intraday
Wipro (conso) (qoq)~better than est, but guidance less than est Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 22301.6 CR VS 21963.8 CR, UP 1.5% (22130 est)
IT $Rev 266.01 CR VS 262.6 CR, UP 1.3% (263.2 est)
Conso EBIT 3672.5 CR VS 3625.2 CR, UP 1.3% (3585 est)
Conso Margin 16.5% VS 16.5% (16.2% est)
IT Service Margin 16.8% VS 16.5% (16% est)
PAT 3208.8 CR VS 3003 CR, UP 6.9% (2950 est)
~CC revenue grew by 0.6% (qoq) (flat growth est)
~Q3FY25 CC revenue guidance of -2% to 0% (+1% to 2% est)
~Large Deal Bookings at $1.5 billion, highest in 10 quarters
~Attrition rate: 14.5% vs 14.1% (qoq)
~Net headcount addition of 978 employees (qoq)
~Board approved 1:1 bonus issue
~Capco maintained its momentum for another consecutive quarter
यूरोप में सुस्त मांग, कस्टमर स्पेसिफिक इश्यू बनी है
इंडस्ट्रियल सेगमेंट की डिमांग में सुधार के संकेत
Q2 में 19 बड़े ऑर्डर मिले
Q3 अंत तक फेशर्स को दिए सभी बैकलॉग ऑफर्स पूरे कर लिए जाएंगे
F&O
LTIMindtree (conso) (qoq)~as per estimate
Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 9433 CR VS 9143 CR, UP 3.2% (9450 est)
$Rev 112.66 CR VS 109.62 CR, UP 2.8% (112.7 est)
EBIT 1458.3 CR VS 1371.4 CR, UP 6.3% (1480 est)
Margin 15.5% VS 15.0% (15.7% est)
PAT 1251 CR VS 1134 CR, UP 10.3% (1245 est)
~interim dividend of 20/sh (record date: 25 Oct, 2024)
~CC revenue growth of 2.3% (qoq)
~Attrition rate: 14.5% vs 14.4% (qoq)
~Net headcount addition of 2504 (qoq)
~Broad-based sequential growth experienced across all our verticals and geos
~As part of the entity rationalization programme, subsidiaries LTIMindtree Spain S.L. and LTIMindtree LLC were approved for closure
Verticals $growth (qoq)
BFSI 4.00%
Tech, Media & Comm 1.90%
Manufacturing & Res 0.70%
Consumer Business +2.60%
Healthcare, Life & Public +5.90%
Geography $growth (qoq)
North America +2.60%
Europe +2.2%
ROW +4.40%
Polycab – Miss at operational level
Q2FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.5498cr vs 4217cr, +30% (Est Rs.5078cr)
Gross margins at 29.16% vs 28.05%
EBITDA at Rs.631cr vs 608cr, +4% (Est Rs.652cr)
Margins at 11.5% vs 14.4% (Est 12.8%)
PAT at Rs.440cr vs 426cr, +3% (Est Rs.451cr)
W&C business revenue grew by 23% YoY
FMEG business registered a growth of 18% YoY
Tata Chemicals Q2FY25 Conso YoY ~Mix towards weaker side
Margin below est
2 Adjustments in PAT
Revenue & EBITDA almost in line with est
Revenue 3999 cr Vs 3998 cr FLAT (Est 3,965 cr)
EBITDA 618 cr Vs 819 cr DOWN 25% (Est 635 cr)
Margin 15.5% VS\ 20.5% (Est 16%)
PAT 194 cr Vs 428 cr DOWN 55% (Est 223cr)
Base has a exceptional gain of 102cr
Share of JV Profit 44cr vs JV loss 12cr
JFI to be noted QoQ there is improvement-
Revenue +5.5%, EBITDA +7.7%, PAT +44%
सोडा ऐश वॉल्यूम 8.22 Lk से बढ़कर 9.14 Lk टन (YoY)
सोडा ऐश उत्पादन 8.54 Lk से बढ़कर 9.36 Lk टन (YoY)
08:16 AM IST