Stocks in News Today: F&O Trading पर नियमों के बीच फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर
Stocks in News: इजरायल-ईरान में तनाव और सेबी की ओर से F&O Trading पर सर्कुलर के चलते बाजार में आज बड़ा हलचल दिखने वाला है. Gift Nifty भी 200 अंकों तक गिर गया था और 25,700 के लेवल पर आ गया था.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (3 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत आ रहे हैं. इजरायल-ईरान में तनाव और सेबी की ओर से F&O Trading पर सर्कुलर के चलते बाजार में आज बड़ा हलचल दिखने वाला है. Gift Nifty भी 200 अंकों तक गिर गया था और 25,700 के लेवल पर आ गया था. लेकिन इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, ऑटो सेल्स के नंबर, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
M&M- to launch commercial E-4W 'e-ZEO' at 5pm
India Cements- Open Offer by Ultratech Cement to Close (Period : 19th September - 3rd October, No of Shares: 8.05 Cr shares , Price: 390 )
Reliance Power - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
ECOS (India)-30 Days Anchor Lockin Ending
IPO:
KRN Heat Exchangers-IPO Listing (Price Band:209-220, ,Issue Size:342 Cr , Entire issue is fresh issue, Subscription:213.4X)
Cabinet meeting at 5PM
Global:
South Korea- Trading Holiday (National Day)
Europe- ECB to Publish Monetary Policy Meeting Minutes
खबरों वाले शेयर
SEBI ने F&O पर सर्कुलर जारी किया
F&O से जुड़े ज्यादातर नियम 20 नवंबर से प्रभावी होंगे
ADANI ENTERPRISES (एडेलवाइस)
BBG के हवाले से खबर
कंपनी अगले सप्ताह की शुरुआत में अपने शेयर बेचने की योजना बना रही है
कंपनी को लगभग $1.3 बिलियन जुटाने की उम्मीद
Adani Infrastructure और Mundra Solar Technology का Adani New Industries में मर्जर को मंजूरी
मर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा
RELIANCE INFRASTRUCTURE
बोर्ड से `2930 cr तक के Foreign Currency Convertible Bonds को मंजूरी
कंपनी VFSI Holdings Pte. Limited को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर Foreign Currency Convertible Bonds जारी करेगी
AUROBINDO PHARMA LTD.
कंपनी को USFDA से Cephalexin Tablets के लिए अंतिम मंजूरी मिली
Cephalexin Tablets के मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के लिए मंजूरी
इस प्रोडक्ट के Q3FY25 में लॉन्च होने की उम्मीद
कंपनी के पास अब तक कुल 523 ANDA मंजूरी
बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में दवा का इस्तेमाल
Dr Reddy’s
Dr. Reddy’s ने Gilead Sciences के साथ किया करार
Lenacapavir के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए करार
भारत और 120 अन्य देशो में बिक्री के लिए करार
Zydus Lifesciences Ltd
USFDA से Enzalutamide Tablets के लिए शुरुआती मंजूरी मिली
दवा का इस्तेमाल प्रोस्टेट कैंसर वाले रोगियों के उपचार
SEZ, अहमदाबाद मैन्युफैक्चरिंग साइट में दवा का निर्माण किया जाएगा
US में दवा का सालाना कारोबार $141.72 CR
Bharat Forge
सब्सिडियरी Kalyani Strategic Systems ने अमेरिका की डिफेंस कंपनी के साथ करार किये
AM General & Mandus Group के साथ ग्लोबल मार्किट के लिए प्रोडक्ट्स बनाएगे
Next-Generation आर्टिलरी प्लेटफार्म co produce करेंगे
ASHOKA BUILDCON LTD
कंपनी को MMRDA से 2 प्रोजेक्ट के लिए LoAs मिला
2 क्रीक ब्रिज बनाने के लिए MMRDA से `1262.76 Cr का ऑर्डर मिला
इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण के लिए ऑर्डर मिला
TRENDING NOW
कंपनी को MMRDA से `474.10 Cr प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
एलिवेटेड रोड के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए LoA मिला0
MMRDA: Mumbai Metropolitan Region Development Authority
सितंबर के लिए आए ऑटो सेल्स के आंकड़े
Sept Monthly Auto Sales Update
HERO MOTOCORP~better than est
सितंबर में बिक्री 5,36,499 से बढ़कर 6,37,050 unit, +19% (YoY) (620000 est)
~Strong pipeline of bookings and is experiencing increased customer footfall leading up to the festive season
~It expects healthy growth during the 32-day period starting from October 3
MARUTI SUZUKI INDIA~less than est
सितंबर में कुल बिक्री 1,81,343 से बढ़कर 1,84,727 यूनिट, +1.9% (YoY) (189500 est)
सितंबर में घरेलू बिक्री 1.2% घटकर 1.57 Lk यूनिट (YoY)
सितंबर में एक्सपोर्ट 23% बढ़कर 27,728 यूनिट (YoY)
EICHER MOTORS~less than est
Royal Enfield बिक्री 78,580 से बढ़कर 86,978 यूनिट, +10.7% (YoY) (88000 est)
दूसरी तिमाही के लिए Business Updates
COAL INDIA~Sept Business Update
प्रोविजनल ऑफटेक 5.52 Cr टन से घटकर 5.44 Cr टन, -1.4% (YoY)
प्रोविजनल प्रोडक्शन 5.14 Cr टन से घटकर 5.09 Cr टन, -1% (YoY)
NMDC~September Business Update
प्रोडक्शन 3.00 MT से बढ़कर 3.04 MT, +1.3% (YoY)
बिक्री 3.11 MT से बढ़कर 3.54 MT, +13.8% (YoY)
SOUTH INDIAN BANK LTD~Q2 Business Update
ग्रॉस एडवांसेज 13% बढ़कर ~84,741 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 8.62% बढ़कर ~1.05 Lk Cr (YoY)
CASA 7.98% बढ़कर `33,583 Cr (YoY)
V-MART RETAIL~Q2 Business Update
सितंबर क्वार्टर में ऑपरेशन से आय 20% बढ़कर `661 (YoY)
H1FY25 कुल आय 18% बढ़कर `1228 CR (YoY)
DABUR INDIA~Q2 Business Update
Q2FY25 की कंसो आय में मिड-सिंगल डिजिट की गिरावट
Q2 में मिड to हाई टीन में ऑपरेटिंग मार्जिन में दबाव संभव
बिक्री पर असर से मुनाफे पर असर संभव
भारी बारिश, बाढ़ से घरेलू खपत प्रभावित
दूसरी तिमाही में कंज्यूमर ऑफटेक प्रभावित हुआ
बेवरेज कैटेगरी कारोबार बारिश, बाढ़ से प्रभावित
बादशाह मसाला कारोबार का अच्छा प्रदर्शन जारी
बादशाह मसाला में डबल डिजिट का ग्रोथ दर्ज
अंतरराष्ट्रीय कारोबार में डबल-डिजिट कांस्टेंट करेंसी ग्रोथ
MARICO~Q2 Business Update
कंपनी ने Q2 के तिमाही बिजनेस अपडेट जारी किए
YoY आधार पर सेक्टर में मांग के स्थिर रुझान देखे गए
और ग्रामीण इलाकों का प्रदर्शन शहरी क्षेत्र से बेहतर रहा
घरेलू कारोबार में मिड सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही
पैराशूट तेल का वॉल्यूम मिड सिंगल डिजिट के करीब
कोपरा की बढ़ी कीमतों का आगे पैराशूट तेल पर असर
सफोला तेल का वॉल्यूम लो सिंगल डिजिट में बढ़ा
इंटरनेशनल कारोबार में robust low teen cc growth
बांग्लादेश और वियतनाम में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ
MENA और दक्षिण अफ्रीका में डबल डिजिट ग्रोथ
दूसरी छमाही में कंसो रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में संभव
कंपनी को इस साल रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद
कच्चे तेल की कीमतों लेकर संभावित अनिश्चितता बनी है
मार्जिन के मोर्चे पर सतर्कता, रेवेन्यू ग्रोथ पर फोकस करेंगे
HINDUSTAN ZINC
Q2 में अब तक का सर्वाधिक माइंड, रिफाइंड मेटल प्रोडक्शन
माइंड मेटल प्रोडक्शन 2% बढ़कर 273 kt (YoY)
Saleable मेटल प्रोडक्शन 8% बढ़कर 262 kt (YoY)
रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 7% बढ़कर 198 kt (YoY)
रिफाइंड Lead प्रोडक्शन 12% बढ़कर 63 kt (YoY)
विंड पावर जेनेरेशन 18% घटकर 129 MU (YoY)
V2-RETAIL
Key Highlights for Q2 FY25
Q2 में आय 64% बढ़कर `380 Cr (YoY)
Q2 अंत तक कुल स्टोर्स की संख्या 139
Q2 में 'सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ' 34%(YoY)
CSB Bank Ltd
कुल डिपॉजिट 25.17% बढ़कर `31,841 Cr (YoY)
CASA 2.98% बढ़कर `7,670 Cr (YoY)
टर्म डिपॉजिट 34.35% बढ़कर `24,171 Cr (YoY)
ग्रास एडवांसेस 19.59% बढ़कर `26,871 Cr (YoY)
08:22 AM IST