Theme Stocks: पोर्टफोलियो के लिए करें इन 4 स्टॉक्स की शॉपिंग, 1 साल में मिल सकता है 42% तक का दमदार रिटर्न
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते ट्रेंडिंग रिटेल (TRENDING RETAIL) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर DMart, AB Fashion, V-Mart और Go Fashion India को शामिल किया है.
अगले 2 साल में रिटेल कारोबार $2 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.
अगले 2 साल में रिटेल कारोबार $2 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम ट्रेंडिंग रिटेल (TRENDING RETAIL) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर DMart, AB Fashion, V-Mart और Go Fashion India को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 42 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'TRENDING RETAIL' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आजकल रिटेल स्टोर्स, सुपरमार्केट, हाइपरमार्केट और मॉल्स में भीड़ लगी है. इसलिए आज की थीम 'ट्रेडिंग रिटेल' (Trending Retail) है. जुलाई का महीना है, हर जगह स्टोर सेल चल रहा है. भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा रिटेल डेस्टिनेशन है. 900 अरब डॉलर के आसपास का मार्केट साइज है. प्री-कोविड में कंजम्पशन 12 फीसदी था, आज यह बढ़कर 17 फीसदी हो गया है. इकोनॉमी में इनकम की रिकवरी दमदार है. सुपरमार्केट, हाइपरमार्केट में सेम स्टोर ग्रोथ (same store growth) जुलाई में काफी दमदार है. जिस तरह हर जगह क्रेडिट कार्ड की स्पेडिंग देखने को मिल रही है, ये आपके कंजम्प्शन को और बढ़ा रहा है. बता दें, अगले 2 साल में रिटेल कारोबार $2 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. क्रेडिट कार्ड से खर्च मई में 118% (YoY) बढ़ा है. सुधरे हालात के बीच रिटेल शेयर में निवेश के अच्छे मौके हैं.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई
DMart
लक्ष्य: 4450 रु
रिटर्न (1 साल): 15%
एलोकेशन: 30%
TRENDING NOW
AB Fashion
लक्ष्य: 358 रु
रिटर्न (1 साल): 39%
एलोकेशन: 30%
V-Mart
लक्ष्य: 3814 रु
रिटर्न (1 साल): 42%
एलोकेशन: 20%
Go Fashion India
लक्ष्य: 1104 रु
रिटर्न (1 साल): 11%
एलोकेशन: 20%
📺📝📊जानिए निवेश के लिए कंपनियां जिनका क्षमता विस्तार पर है फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2022
थीम के हिसाब से किस शेयर में करें कितना एलोकेशन?
पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका...
देखिए SID की SIP - Siddharth Investment Portfolio#SIDKiSIP | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05 #StockInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/VdLE9SdA7V
12:54 PM IST