IT Share पोर्टफोलियो को देंगे पावर; Infosys, TCS समेत इन स्टॉक्स में 49% तक रिटर्न की उम्मीद, चेक करें टारगेट
IT stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने IT शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का आईटी शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया है.
IT stocks to Buy: ग्लोबल अनिश्चितता का असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. बाजार में हाल के दिनों में आए करेक्शन में कई शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर आए हैं इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने IT शेयरों पर 'बाय' की रेटिंग है. ब्रोकरेज फर्म का आईटी शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया है. जिन शेयरों पर खरीदारी की सलाह है, उनमें Infosys, HCL, Wipro, TCS और Tech Mahindra शामिल हैं. इन शेयरों में आगे निवेशकों को 49 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Infosys: 2440 का टारगेट
नोमुरा ने Infosys पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. 2440 रुपये का टारगेट है. 16 मार्च 2022 को शेयर का भाव 1,890 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है.
TRENDING NOW
HCL: 1580 का टारगेट
ब्रोकरेज ने HCL टेक पर खरीदारी की सलाह के साथ प्रति शेयर 1580 रुपये का टारगेट रखा है. 16 मार्च 2022 को शेयर का भाव 1,199 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे करीब 32 फीसदी की तेजी आ सकती है.
TCS: 4490 का टारगेट
नोमुरा ने TCS पर खरीदारी की सलाह के साथ प्रति शेयर 4490 रुपये का टारगेट रखा है. 16 मार्च 2022 को शेयर का भाव 3,658 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे करीब 23 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tech Mahindra: 2220 का टारगेट
नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2220 रुपये का है. 16 मार्च 2022 को शेयर का भाव 1,491 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे करीब 49 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Wipro: 850 का टारगेट
नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 850 रुपये का है. 16 मार्च 2022 को शेयर का भाव 599 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे करीब 42 फीसदी की तेजी आ सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेशक सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:47 PM IST