लोकसभा चुनाव के पहले शेयर बाजार में कैसे कमाएं मुनाफा? अनिल सिंघवी ने दिया फॉर्मूला; जानें चुनावी साल में बाजार का ट्रेंड
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार को NDA से बहुत ज्यादा सीटों की उम्मीद है. ऐसे में सरकार भले ही आराम से बनें लेकिन उम्मीद से कम सीटें आई तो बाजार को निराशा होगी.
शेयर बाजार में ऑल टाइम हाई बनने के बाद तेज करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के लिए आगे लोकसभा चुनाव बड़ा ट्रिगर है. ऐसे में समझना जरूरी है कि मार्केट में मुनाफा कैसे बनाएं? सवाल के जवाब के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने चुनावी साल में बाजार के मूड का एतिहासिक आंकड़ा खंगालते हुए सटीक फॉर्मूला दिया है. इसमें चुनावी साल में मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों को क्या करना चाहिए इस पर फोकस है.
बाजार का चुनावी कनेक्शन
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से दो महीने पहले बाजार स्टेबल से पॉजिटिव हैं. फिर नतीजों के एक महीने बाद हल्की तेजी देखने को मिलता है. नतीजों के 6 से 12 महीने बाद अच्छी मजबूती का रुझान देखा गया है. हालांकि, कोविड की वजह से 2019 में सालभर में बाजार 22% तक गिरा.
चुनाव के पहले क्या करें?
अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक बाजार में निवेश बनाएं रखें. नए निवेश का 75% पैसा चुनाव के पहले ही लगा दें. अगर नतीजों के बाद करेक्शन आया तो बाकी 25% निवेश कर दें. क्योंकि निवेशित ना रहने में रिस्क ज्यादा है. अगर करेक्शन आ भी गया तो 6 से 12 महीनों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
चुनावी नतीजों से बाजार में रिस्क?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार को NDA से बहुत ज्यादा सीटों की उम्मीद है. ऐसे में सरकार भले ही आराम से बनें लेकिन उम्मीद से कम सीटें आई तो बाजार को निराशा होगी. उन्होंने कहा कि नतीजों के पहले ही बाजार ज्यादा जोर से भागा तो बाद में गिरावट संभव है. अगर अच्छे नतीजों के बाद तुरंत कोई बड़ा तेजी का ट्रिगर ना बचे, तो नतीजों के बाद बड़ी तेजी अमेरिका और भारत में ब्याज दरें घटने पर होगी.
लोकसभा चुनाव और बाजार की चाल
2 महीने पहले
साल चुनाव तारीख रिटर्न
2009 16 अप्रैल-13मई +34%
2014 7 अप्रैल-12 मई +7.7%
2019 11 अप्रैल-19 मई -1%
(लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन से 2 महीने पहले का रिटर्न)
1 महीने बाद
साल नतीजे रिटर्न जीत
2009 16 मई +23% UPA
2014 16 मई +4.5% BJP
2019 23 मई +0.6% BJP
(लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन से 1 महीने बाद का रिटर्न)
3 महीने बाद
साल नतीजे रिटर्न
2009 16 मई +25%
2014 16 मई +8.2%
2019 23 मई -7.1%
(लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन से 3 महीने बाद का रिटर्न)
6 महीने बाद
साल नतीजे रिटर्न
2009 16 मई +38%
2014 16 मई +16.5%
2019 23 मई +2.2%
(लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन से 6 महीने बाद का रिटर्न)
1 साल बाद
साल नतीजे रिटर्न
2009 16 मई +39%
2014 16 मई +15%
2019 23 मई -22.5%
(लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन से एक साल बाद का रिटर्न)
04:49 PM IST