Happy Akshaya Tritiya 2024: दोस्तों और करीबियों को अक्षय तृतीया की सुबह-सुबह इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं
Akshaya Tritiya 2024 Wishes: अक्षय तृतीया की तिथि को हिंदू धर्म में बहुत विशेष माना गया है. इस मौके पर अगर आप अपने करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे मैसेज को भेज सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2024 Wishes Quotes SMS Messages in Hindi: हिंदू कैलेंडर के हिसाब से हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व मनाया जाता है. इसे बेहद शुभ दिन माना गया है. ये दिन दान-पुण्य का दिन होता है. माना जाता है कि इस दिन किए गए काम क्षय नहीं होते. मतलब आपने इस दिन जो भी दान-पुण्य किया है उसका पुण्य जीवनभर आपके साथ रहता है. अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी, प्रॉपर्टी वगैरह की भी खरीदारी करने का चलन है. आज 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. इस पुण्य अवसर पर अगर आप अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
अक्षय तृतीय के मौके पर भेजें ये संदेश
1. बढ़ता रहे आपका कारोबार
सदा बना रहे परिवार में प्यार
सदा आप पर होती रहे धन की बौछार
कुछ ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. आपके घर में सदा धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का भी हमेशा घर में वास हो
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो
सदा आपके घर परिवार में शांति का वास हो.
Happy Akshaya Tritiya 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. नोटों से जेब रहे हमेशा भरी
खुशियों की न रहे कभी कमी
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से
ख्वाहिशों की झोली रहे भरी
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
4. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को ढेरों खुशियां
अक्षय तृतीया की बहुत बहुत बधाई !
5. कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार
Happy Akshaya Tritiya 2024
6. हर काम पूरा हो कोई सपना ना अधूरा हो
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो लक्ष्मी का आगमन!
अक्षय तृतीया की बधाई
7. धन्य धान, शांति सुख,हो उन्नति उत्कर्ष
मां लक्ष्मी जीवन में लाएं, मंगल और हर्ष
अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं
8. आज के दिन धन-संपदा का क्षय ना हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों!!
Akshaya Tritiya 2024
08:18 AM IST