शेयर बाजार की पिच पर आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाएंगे ये 20 शेयर, आपको दिला सकते हैं फायदा
शेयर बाजार की पिच पर आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाएंगे ये 20 शेयर, आपको दिला सकते हैं फायदा
स्टील कंपनियों में एक्शन तेज हो सकता है. यहां माइनिंग कंपनियों में भी एक्शन तेज हो सकता है.(रॉयटर्स)
स्टील कंपनियों में एक्शन तेज हो सकता है. यहां माइनिंग कंपनियों में भी एक्शन तेज हो सकता है.(रॉयटर्स)
शेयर बाजार ओपन हो चुका है. आज बाजार में कुछ खास ऐसे शेयर हैं जो आपका करा सकते हैं फायदा. आज इंट्रा डे में करीब 20 ऐसे शेयर हैं जो दिनभर के कारोबार में धमाल मचा सकते हैं. बात करते हैं सबसे पहले अदानी ग्रुप के स्टॉक से शुरुआत करते हैं. क्योंकि करीब एक दशक बाद अदानी समूह को बड़ी राहत मिल सकती है. करमाइकल कोल प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो सकता है, क्योंकि क्वींसलैंड सरकार कल ग्राउंड वाटर प्लान को मंजूरी दे सकती है. इसलिए अदानी इंटरप्राइजेज और अदानी पावर दोनों शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
इसी तरह, डेल्टा कॉर्प में आज निश्चित तौर पर खरीदारी देखने को मिल सकती है. इसकी 194 से 185 की टार्गेट रेंज हो सकती है. इसके बाद यूपीएल अब तक की सबसे बेहतरीन क्लोजिंग मंगलवार को बाजार में देखने को मिली थी. इस शेयर का टार्गेट 1065 रुपये रहेगा. इसमें स्टॉप लॉस 1025 रहेगा. इसी तरह, ड्रेजिंग कॉर्प स्टॉक है जिसका टार्गेट 422 रहेगा और स्टॉप लॉस 404 का रहेगा.
इसके अलावा स्टील कंपनियों में एक्शन तेज हो सकता है. यहां माइनिंग कंपनियों में भी एक्शन तेज हो सकता है. एनएमडीसी का सेट अप मजबूत है. इसका 113 का टार्गेट रहेगा और 104 का स्टॉप लॉस रहेगा. कॉलेगट को 1200 के टार्गेट के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें. इसके अलावा क्रॉम्पटन ग्रीव्स, एशियन पेंट्स जैसी ये खपत वाली कंपनियां तेज रहेंगी. ये सारे तेजी के शेयर हैं. फार्मा सेक्टर के शेयर में भी तेजी का रुख होगा. इसमें फाइजर के स्टॉक को फायदा मिलेगा. इस स्टॉक का टार्गेट 3240 रहेगा और 3195 का स्टॉप लॉस देखने को मिल सकता है. इसके अलावा डीएचएफएल की रेटिंग अपग्रेड की भी उम्मीद की जा रही है.
#FastMoney | देखिए #ICCWorldCup2019 की तरह बाजार की पिच पर आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाने वाले 20 शेयर@sandeepgrover09 @devganrajat9 @AnilSinghviZEE #StockWorldCup pic.twitter.com/P9aruhdFyH
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 12, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक और स्टॉक है मनक्सिया. इसके प्रमोटर ने मंगलवार को ओपन मार्केट से इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. 40 रुपये का टार्गेट लेकर आप भी इसमें खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा एक स्टॉक है आडवाणी होटल्स. डेल्टा कॉर्प के लिए गोवा के मुख्यमंत्री के मंगलवार को आए बयान के बाद आज इस शेयर पर इसका असर देखने को मिल सकता है. 65 का टार्गेट लेकर इसमें खरीदारी करें. इसी तरह जेट एयरवेज का शेयर है.
यह अब ऑपरेशनल नहीं होगा. मामला एनसीएलटी में चला गया है. इस शेयर में 114 का स्टॉप लॉस देखने को मिल सकते हैं. चूकि क्रूड ऑयल में गिरावट आई है तो इससे तेल कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को
मिल सकती है. आप आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल औैर अन्य कंपनियों में खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा गुजरात बोरोसिल और सेंट गोबेन में भी खरीदारी कर सकते हैं.
10:52 AM IST