Stock Market में अगले सप्ताह चीन-अमेरिका डालेंगे असर, जारी होंगे वित्तीय आंकड़े
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jan 12, 2020 06:47 PM IST
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की चाल इस सप्ताह, अमेरिका (US) और चीन (China) के बीच व्यापार करार और खाड़ी क्षेत्र के तनाव के साथ-साथ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और घरेलू कंपनियों की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों से तय होगी. साथ ही, आगामी बजट (Budget) से पहले के घटनाक्रमों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. आइए यहां जानते हैं कि अगले सप्ताह में बाजार पर कैसा रहेगा असर और किन बड़ी वजहों से बाजार तय करेगा अपनी चाल.
1/5
अमेरिका और चीन विवाद से प्रभावित होगा बाजार
पिछले सप्ताह अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव को लेकर पैदा हुए अनिश्चितता के माहौल में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा, हालांकि इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार को अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने को लेकर होने वाले पहले चरण के करार से दिशा मिल सकती है. साथ ही, खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव भले ही कम हो गया है, लेकिन अमेरिका और ईरान के बीच कड़वाहट कम नहीं हुआ है. (रॉयटर्स)
2/5
जारी होंगे आर्थिक आंकड़े
TRENDING NOW
3/5
तिमाही नतीजे भी कंपनियां करेंगी घोषित
देश की कुछ प्रमुख कंपनियों द्वारा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे. प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो (wipro) के तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे मंगलवार को जारी होंगे. वहीं, एचसीएल (HCL) टेक्नोलोजीज के वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के वित्तीय नतीजे सप्ताहांत में शनिवार को जारी होने की संभावना है. (रॉयटर्स)
4/5
15 जनवरी को अमेरिका-चीन में होगी बात
5/5