SBI, Cadila समेत ये 20 शेयर दिला सकते हैं शानदार रिटर्न, अपनाएं ये स्ट्रैटेजी
Stock Market:अगर कमाई वाले शेयर की बात करें तो एसबीआई, कैडिला, आरसीएफ, जीएसएफसी और जीएनएफसी समेत कई शेयर बेहतर कमाई करा सकते हैं. साथ ही आज गोदरेज इंडस्ट्रीज और वॉकहार्ड में भी उछाल देखने को मिल सकते हैं.
सरकार बैंकों में एसबीआई और केनरा बैंक के शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है.
सरकार बैंकों में एसबीआई और केनरा बैंक के शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है.
Stock Market: शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को इस सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है. कुछ खास शेयर ऐसे हैं जो आपकी शानदार कमाई भी करा सकते हैं. जी बिजनेस रिसर्च टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, आज फर्टिलाइजर शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. अगर कमाई वाले शेयर की बात करें तो एसबीआई, कैडिला, आरसीएफ, जीएसएफसी और जीएनएफसी समेत कई शेयर बेहतर कमाई करा सकते हैं. साथ ही आज गोदरेज इंडस्ट्रीज और वॉकहार्ड में भी उछाल देखने को मिल सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी शेयर के लिए खरीदारी की सलाह है. आरसीएफ की बात करें तो आप 47.80 रुपये का टारगेट रखें और 45.70 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह, जीएसएफसी के लिए 72 का टारगेट और 68 का स्टॉप लॉस, जीएनएफसी के लिए 184 का टारहगेट और 168 का स्टॉप लॉस रखें. इसके बाद गोदरेज इंडस्ट्रीज के लिए 433 का टारगेट और 418 का स्टॉप लॉस रखें. वॉकहार्ड के लिए 260 के टारगेट और 245 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है.
इसके बाद खरीदारी की सलाह वाले शेयरों में त्रिवेणी इंजीनियरिंग का भी पैटर्न अच्छा दिख रहा है. इसके लिए 72 का टारगेट और 67 का स्टॉप लॉस रखें. कावेरी सीड के लिए 500 का टारगेट और 472 का स्टॉप लॉस रखें. कैडिला के लिए 264 का टारगेट और 253 का स्टॉप लॉस रखें. एचजी इन्फ्रा के लिए 252 का टारगेट और 239 का स्टॉप लॉस रखें. इस कंपनी को 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. लेकिन सन फार्मा के लिए बिकवाली की सलाह है. इसके लिए 413 का टारगेट और 426 का स्टॉप लॉस रखें.
#FastMoney | आज ये 20 शेयर दिला सकते हैं आपको बड़ा मुनाफा@AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/AFq1P95AOz
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार बैंकों में एसबीआई और केनरा बैंक के शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है. खबर है कि इनका जो लाइफ इंश्योरेंस का कारोबार है उसमें 30 प्रतिशत की कैपिंग आ सकती है. एसबीआई के लिए 340 का टागरेट और 325 का स्टॉप लॉस, केनरा बैंक के लिए 226 का टारगेट और 217 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. इसके अलावा अदानी पोर्ट्स के लिए 373 का
टारगेट और 360 का स्टॉप लॉस, एचडीएफसी एएमसी के लिए 3288 का टारगेट और 3190 का स्टॉप लॉस रख कर खरीदारी कर सकते हैं. एक और शेयर जो फोकस में रहेंगे वह है डिक्सन टेक. इसके लिए 4034 का टारगेट और 3875 का स्टॉप लॉस रखें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसरे बाद और कमाई वाले शेयर जिसमें खरीदारी कर सकते हैं उनमें इलाहाबाद बैंक के लिए 18.5 का टारगेट और 17.3 का स्टॉप लॉस, कोटक महिंद्रा बैंक के लिए 1744 का टारगेट और 1677 का स्टॉप लॉस, एसआरएफ के लिए 3519 का टारगेट और 3385 का स्टॉप लॉस, जूबिलेंट फूड के लिए 1645 का टारगेट और 1580 का स्टॉप लॉस रखें. राइट्स भी मुनाफा दिला सकता है. इसके लिए 300 का टारगेट और 287 का स्टॉप लॉस रखें.
09:07 AM IST