₹500 से कम का ये शेयर देगा 3-5 गुना रिटर्न, अनिल सिंघवी को भी है पसंद
Anil Singhvi stock tip: मुंबई (mumbai) और नवी मुंबई (navi mumbai) में कंपनी के एसईजेड (SEZ) लैंड बैंक काफी ज्यादा हैं. 4000 एकड़ का करीब एसईजेड लैंड बैंक है.
काफी सस्ते दाम पर कंपनी द्वारा ली गई इन जमीन पर हाउसिंग और दूसरे इन्फ्रा प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
काफी सस्ते दाम पर कंपनी द्वारा ली गई इन जमीन पर हाउसिंग और दूसरे इन्फ्रा प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
Stock Market: शेयर बाजार (share market) में आज 500 रुपये के दायरे में एक खास शेयर है आरआईआईएल (RIIL). जी बिजनेस की रिसर्च टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शेयर आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न दिलाएगा. इसके पीछे कुछ खास वजह हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (anil singhvi) का भी यह पसंदीदा शेयर है. रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (reliance industrial infrastructure ltd) को लेकर पॉजिटिव रुख के पीछे कई वजहें हैं. इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के अलावा इन्होंने बीपीसीएल (BPCL) के लिए एक गैस ट्रांसमिशन लाइन बिछाई हैं.
इसके अलावा, मुंबई (mumbai) और नवी मुंबई (navi mumbai) में कंपनी के एसईजेड (SEZ) लैंड बैंक काफी ज्यादा हैं. 4000 एकड़ का करीब एसईजेड लैंड बैंक है. साथ ही बजट में इस बात को घोषणा हो सकती है कि कंपनियां इस तरह की जमीन का इस्तेमाल दूसरे काम के लिए भी कर सकती हैं. काफी सस्ते दाम पर कंपनी द्वारा ली गई इन जमीन पर हाउसिंग और दूसरे इन्फ्रा प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती है.
₹500 से कम में खरीदें ये शेयर...मिलेगा 3-5 गुना रिटर्न, अनिल सिंघवी को भी इन 2 वजहों से पसंद है ये शेयर#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/84zmYUMDWN
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2020
बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप करीब 400 करोड़ रुपये का है और खबरों के मुताबिक, पता चला है कि कंपनी सरकार को 2000 करोड़ रुपये का लैंड बैंक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट देने वाली है. कंपनी का 400 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है और 300 रुपये के इन्वेस्टमेंट हैं. वैल्यूएशन और लैंड बैंक के हिसाब से कंपनियों के लिए बहुत ही बेहतर मौका है.
TRENDING NOW
कंपनी का प्रमोटर भी काफी मजबूत है. कंपनी का प्रमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है. इनकी करीब 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसकी बुक वैल्यू भी 224 के आस-पास है और 48 प्रतिशत डिविडेंड पे आउट रेशियो है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अनिल सिंघवी कहते हैं कि जिस तरह से इस शेयर की वैल्युएशन है, यह शेयर काफी आगे जा सकता है. हां, ये देखने वाली बात होगी कि वैल्यू अनलॉकिंग कब होती है. उनका कहना है कि अगर अच्छे तरीके से इसकी अनलॉकिंग होती है तो यह तीन से पांच गुना तक होने की ताकत रखता है.
12:58 PM IST