बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, SEBI का IPOs के लिए इंस्टेंट सेटलमेंट की तैयारी, आज 3 आईपीओ की लिस्टिंग पर फोकस
आज तीन आईपीओ की लिस्टिंग है. ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत हैं. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. आज तीन आईपीओ की लिस्टिंग है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
शुक्रवार को सुस्त कारोबार के बीच अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे. डाओ 20 अंक गिरा तो नैस्डैक 30 अंक ऊपर बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 35 अंक चढ़कर 21425 के पास है और डाओ फ्यूचर्स में भी हल्की मजबूती आई है. निक्केई सपाट तो हांगकांग और ब्रिटेन के बाजारों में आज छुट्टी है. देखें मार्केट Live: Stock Market LIVE: लंबी छुट्टी से पहले ग्लोबल मार्केट सुस्त, GIFT Nifty 21400 के पास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी
कच्चा तेल हल्की नरमी के साथ 79 डॉलर के पास चल रहा है. सोना 63,000 तो चांदी 75,500 के पास सपाट चल रही है.
3. T+O सेटलमेंट
SEBI ने मौजूदा व्यवस्था के साथ T+0 और इंस्टंट सेटलमेंट का विकल्प भी देने पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया. 12 जनवरी तक सभी पक्षों से सुझाव मांगे.
4. IPO Updates
आज Muthoot Microfin, Suraj Estate Developers और Motisons Jewellers की लिस्ट होगी. आज बंद होने वाला Innova Captab का IPO अब तक साढ़े तीन गुना भरा है. प्राइस बैंड 426 से 448 रुपए है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. सूरज एस्टेट आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 16 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 400 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. मोतीसंस आईपीओ अंतिम दिन 173 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. देखें IPOs पर अपडेट.
5. Paytm में छंटनी
Paytm ने एक हजार से ज्यादा कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. जानकारी है कि AI ट्रांसफॉर्मेशन के चलते छंटनी हुई है. पढ़ें: Paytm Layoff: पेटीएम कर्मचारियों पर गिरी AI की गाज! नौकरी से निकाले गए सैकड़ों कर्मचारी
6. Infosys को झटका
Infosys को ग्लोबल क्लाइंट ने झटका दिया. 15 साल के लिए किया गया 12450 करोड़ रुपए का AI कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया है. देखें: Infosys को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर का सौदा किया रद्द, मंगलवार को शेयर पर होगा असर
7. Polycab पर IT की सर्च
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी. Polycab ने परिसर और प्लांट में IT विभाग के सर्च की पुष्टि की.
09:19 AM IST