सुबह-सुबह: कच्चे तेल में बड़ी गिरावट से दौड़ा बाजार, सोना भी लुढ़का; ये हैं आज की बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट
अमेरिकी बाजारों में छोटे दायरे में सुस्त कारोबार हुआ है, लेकिन लगातार आठ सत्रों से बाजार में हरियाली है. 2 साल की सबसे लंबी तेजी में नैस्डैक कल 10 अंक चढ़कर नौवें दिन हरे निशान में बंद हुआ तो 7 दिनों की एकतरफा तेजी के बाद डाओ 40 अंक गिर गया. GIFT निफ्टी 19500 के पास सपाट चल रहा है. डाओ फ्यूचर्स भी सुस्त था और निक्केई 225 अंक मजबूत था.
TRENDING NOW
2. कमोडिटी रिपोर्ट
कमजोर मांग के दबाव में कच्चा तेल ढाई परसेंट लुढ़ककर जुलाई के बाद पहली बार 80 डॉलर के नीचे फिसला है. सोना 17 डॉलर टूटकर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर 1955 डॉलर के पास तो चांदी साढ़े बाइस डॉलर के ऊपर चल रहा है.
3. Q2 Results
मुनाफे में साढ़े तीन गुना उछाल के साथ ल्यूपिन ने दमदार नतीजे पेश किए. टाटा पावर, यूनाइटेड स्पिरिट्स और PI इंडस्ट्रीज का प्रदर्शऩ अनुमान से अच्छा तो PFC, बाटा और पिडिलाइट के नतीजे मिले-जुले रहे, लेकिन BHEL, MCX और GNFC ने निराश किया. आज निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल और अदानी पोर्ट्स के नतीजे आएंगे. वायदा बाजार में अशोक लेलैंड, अरविंदो, NALCO, ZEEL, मुथूट और पीरामल समेत 14 नतीजों की लंबी लिस्ट है.
4. IPO Update
आज बंद होने वाला ASK ऑटोमोटिव का IPO अब तक करीब डेढ़ गुना भरा. अनिल सिंघवी की 2-3 साल के नजरिए से लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है.
08:31 AM IST