Share market outlook: अगले सप्ताह 61 हजारी हो सकता है सेंसेक्स, जानिए किन 5 फैक्टर्स का बाजार पर दिखेगा असर
Share market outlook: इस सप्ताह सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी आई. जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह सेंसेक्स 61 हजारी हो सकता है. चीन और अमेरिका का महंगाई डेटा, क्रूड ऑयल का भाव और FPI के एक्शन का असर दिखेगा.
Share market outlook: इस सप्ताह सेंसेक्स में 989 अंक और निफ्टी में 294 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. इस तेजी के कारण सेंसेक्स 59793 के स्तर पर और निफ्टी 17833 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिले हैं. इसके अलावा फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की लिवाली के कारण भी बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. डॉलर के मुकाबले रुपए में इस सप्ताह 0.34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 79.52 के स्तर पर बंद हुआ. IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले सप्ताह बाजार में तेजी की पूरी संभावना दिख रही है. सबकुछ सही रहा तो सेंसेक्स 61 हजारी हो सकता है.
बैंक निफ्टी 41500 को पार कर सकता है
अगले सप्ताह निफ्टी 18100 के स्तर तक और बैंक निफ्टी 41500 के स्तर तक पहुंच सकता है. रुपए में मजबूती की संभावना दिख रही है. यह 79.20 से 80 के दायरे में कारोबार कर सकता है. शेयर बाजार में तेजी और क्रूड के भाव में गिरावट से रुपए को मजबूती मिलेगी. डॉलर इंडेक्स 109 पर बंद हुआ है. यह ओवर बाउट जोन है. ऐसे में करेक्शन की पूरी संभावना है जिससे रुपए को और मजबूती मिलेगी.
यील्ड और कच्चे तेल में गिरावट से बाजार में मजबूती
कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि डोमेस्टिक बॉन्ड यील्ड में गिरावट और घटते कच्चे तेल की कीमत के कारण भारतीय बाजार को मजबूती मिल रही है. इस सप्ताह ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा. बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. निफ्टी 50 की बात करें तो बजाज ऑटो में 4.8 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.7 फीसदी और नेस्ले इंडिया में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
बीते सप्ताह श्री सीमेंट में 18.5 फीसदी का उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्री सीमेंट में 18.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, अडाणी पोर्ट्स में 7.1 फीसदी, टेक महिंद्रा में 5.3 फीसदी की तेजी आई. आर्थिक आंकड़ो पर गौर करें तो अगस्त में निर्यात में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 33 बिलियन डॉलर रहा. इंपोर्ट में 37 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
FPI ने पांच कारोबारी सत्रों में 190 मिलियन डॉलर निकाले
श्रीकांत चौहान ने कहा कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने 190 मिलियन डॉलर यानी करीब 1500 करोड़ की बिकवाली की. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 164 मिलियन डॉलर यानी करीब 1300 करोड़ की बिकवाली की. डोमेस्टिक मार्केट में ऐसी कोई घटनी नहीं होने वाली है ऐसे में ग्लोबल मार्केट के संकेतों का असर दिखाई देगा.
स्टॉक विशेष खबरों पर रखें फोकस
एक्सपर्ट ने कहा कि ग्लोबल मार्केट की बात करें तो चीन की तरफ से महंगाई का डेटा रिलीज किया जाएगा. महंगाई आंकड़ों का ग्लोबल मार्केट पर बड़ा असर होगा. क्रूड के भाव में क्या मूवमेंट दिखाई देता और डॉलर के मुकाबले रुपए के प्रदर्शन का भी असर होगा. निवेशकों को स्टॉक विशेष खबरों पर फोकस करना चाहिए.
अमेरिकी और चीन के महंगाई आंकड़ों पर नजर
इसके अलावा इस सप्ताह सोमवार को जुलाई के औद्योगिक उत्पादन (इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) के आंकड़े आने हैं. वहीं बुधवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (Wholesale Price Index) के आंकड़े आएंगे. वैश्विक बाजारों को बेसब्री से अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है. 13 सितंबर को यह डेटा जारी किया जाएगा. इन आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी, क्योंकि इसके आधार पर ही पता चलेगा कि फेडरल रिजर्व का आगे का रुख क्या रहता है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा का मानना है कि बाजारों में अभी तेजी का रुख जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बाजार में अभी व्यापक रूप से लिवाली का रुझान दिख रहा है.
02:59 PM IST