FY24 में 75.5% उछला स्मॉलकैप इंडेक्स, जानें सोमवार को बाजार खुलने पर Nifty का सपोर्ट और टारगेट
FY24 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी में 31.7% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 75% से ज्यादा का उछाल दर्ज किय गया. जानिए अगले हफ्ते बाजार जब खुलेगा तो निफ्टी का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है.
FY24 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी में 31.7%, सेंसेक्स में 27.8%, मिडकैप इंडेक्स में 63.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 75.5% का ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया गया. ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा सालाना आधार पर 142%, निफ्टी PSE इंडेक्स में 108%, CPSE इंडेक्स में 103%, PSU Bank में 96% का उछाल दर्ज किया गया. 27 मार्च के आधार पर पूरे वित्त वर्ष में DII ने 2067 बिलियन और FII ने 2081 बिलियन रुपए का निवेश किया.
अगले हफ्ते कई इवेंट्स हैं, जिनका बाजार पर असर
इस हफ्ते निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ 22327 और सेंसेक्स 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 73651 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी रही. FY25 का पहला कारोबारी सत्र 1 अप्रैल यानी सोमवार को होगा. इस फिस्कल में लोकसभा चुनाव, फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट कट, नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे इवेंट्स बाजार को प्रभावित करेंगे. अगले हफ्ते ऑटो सेल्स नंबर, 3-5 अप्रैल के बीच RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी.
गिरावट के ट्रेंड में 21850-21900 पर मजबूत सपोर्ट
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निवेशकों को अगले 2-3 महीने के लिए अग्रेसिव प्ले नहीं करना चाहिए. क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. अगले हफ्ते जब बाजार खुलेगा तो निफ्टी के लिए 22100-22150 पर सपोर्ट है. इसके नीचे आने पर शॉर्ट टर्म में यह 21850-21900 की तरफ बढ़ेगा. ऊपरी स्तर पर निफ्टी के लिए 22450-22500 पर अवरोध है. 22500 के पार जाने पर यह 22750-22850 की तरफ आगे बढ़ेगा.
निफ्टी के लिए 21973-22180 के रेंज में सपोर्ट है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि फिर से बुल कैंडिल बनता दिख रहा है. नियर टर्म का सपोर्ट 21973-22180 के रेंज में है. 22526 निफ्टी के लिए मजबूत हर्डल है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि इमीडिएट आधार पर 22250-22200 पर सपोर्ट है. 22500-22600 के रेंज में हाई वोलाटिलिटी रहेगी. शॉर्ट टर्म में फिर से अपट्रेंड दिख रहा है.
Bank Nifty का सपोर्ट कहां है?
SAMCO Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी ने 22220 का स्तर पार कर लिया है जहां मजबूत अवरोध था. मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. निफ्टी का सपोर्ट 2100 के स्तर पर है. वहीं, 22,550-22600 के जोन में अवरोध बना हुआ है. बैंक निप्टी के लिए 48000 के स्तर पर क्रिटिकल अवरोध है. ट्रेडर्स के लिए 46400 के स्तर पर इंपोर्टेंट सपोर्ट रहेगा.
01:10 PM IST