मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें मंगलवार को Nifty का टारगेट, इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को चुना
इस हफ्ते भी केवल 3 कारोबारी सत्र के लिए बाजार खुलेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानें निफ्टी का टारगेट और सपोर्ट कहां है. एक्सपर्ट ने इंट्राडे के लिए Pidilite Industries को चुना है. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
पिछले तीन दिनों से लगातार शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस हफ्ते निफ्टी ने 22096 पर क्लोजिंग दिया है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी रही. पूरे हफ्ते की बात करें तो FII ने नेट आधार पर इस हफ्ते 8365 करोड़ रुपए की बिकवाली की वहीं, DII ने नेट आधार पर 19350 करोड़ रुपए की खरीदार की. सोमवार को होली के कारण बाजार बंद रहेगा. आइए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि निफ्टी के लिए टारगेट और सपोर्ट कहां है.
इस हफ्ते केवल 3 दिन होगा कारोबार
अनिल सिंघवी ने कहा कि Accenture की तरफ से गाइडेंस घटाने के कारण शुक्रवार को IT शेयरों में जबरदस्त बिकवाल रही, लेकिन ऑटो स्टॉक्स ने मजबूती प्रदान की. शुक्रवार को डाओ जोन्स 305 अंक यानी 0.77% फिसला. सोमवार को वहां क्या एक्शन रहता है वह काफी महत्वपूर्ण होगा. बाजार में वोलाटिलिटी की आशंका ज्यादा है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान? जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS https://t.co/DtO6tmxw34
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2024
अनिल सिंघवी से जानें Nifty और बैंक निफ्टी का सपोर्ट
सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी के लिए 21850-21950 पर सपोर्ट है. ऊपर 22150-22250 के रेंज में रुकावट है. बैंक निफ्टी के लिए इमीडिएट तौर पर 46575-46725 पर सपोर्ट है. 47000 का स्तर पार करने पर 47200-47400 तक का रेंज देखने को मिलेगा. अगले हफ्ते केवल तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बाजार खुलेगा. इसमें बैंक निफ्टी और निफ्टी की एक्सपायरी भी है. ऐसे में वोलाटिलिटी की संभावना है. मिडकैप और स्मॉलकैप में चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें.
इंट्राडे के लिए एक्सपर्ट ने Pidilite Industries को चुना
TRENDING NOW
इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने Pidilite Industries को चुना जो 2960 रुपए पर बंद हुआ. 3025 और 3040 रुपए का इंट्राडे टारगेट होगा. 2935 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर Safari Industries को चुना है. 1795 रुपए पर यह स्टॉक है. 1930 का पहला और 1950 रुपए का दूसरा टारगेट है. 1740 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:00 AM IST