Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के कैसीनो स्टॉक में HDFC MF ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर में 6% से ज्यादा उछाल
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stocks: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) पोर्टफोलियो के कैसीनो और गेमिक स्टॉक डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) में एक अहम कॉरपोरेट डेवलपमेंट के बाद 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stocks: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) पोर्टफोलियो के कैसीनो और गेमिक स्टॉक डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) में एक अहम कॉरपोरेट डेवलपमेंट के बाद 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, HDFC म्यूचुअल फंड ने डेल्टा कॉर्प में अतिरिक्त 2.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. राकेश झुनझुनवाला की डेल्टा कॉर्प में 7.5 फीसदी होल्डिंग है.
HDFC Mutual Fund ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी की योजनाओं द्वारा डेल्टा कॉर्प की होल्डिंग में 10 जून, 2022 तक 2.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. संसोधित होल्डिंग के मुताबिक, HDFC MF की डेल्टा कॉर्प में होल्डिंग 7.06 फीसदी से बढ़कर अब 9.21 फीसदी हो गई है.
फंड हाउस ने बयान में बताया, ''10 जून 2022 तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड स्कीम्स की कुल होल्डिंग कंपनी (डेल्टा कॉर्प) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 9.21 फीसदी है. इसमें 26,74,44,801 रुपये के 26,74,44,801 इक्विटी शेयर शामिल हैं. प्रति शेयर 1 रुपये मूल्य है.''
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो की डेल्टा कॉर्प में होल्डिंग
BSE पर उपलब्ध मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, दिग्गज निवेशक की कैसीनो कंपनी में 7.5 फीसदी (20,000,000 इक्विटी शेयर्स) है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में होल्डिंग 4.3 फीसदी (11,500,000 इक्विटी शेयर) है. जबकिख् उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की हिस्सेदारी 3.2 फीसदी (8,500,000 इक्विटी शेयर) है.
कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पोर्टफोलियो में 33 स्टॉक्स है. 14 जून को इन स्टॉक्स की वैल्यू 28,852.5 करोड़ रुपये आंकी गई.
डेल्टा कॉप का स्टॉक सुबह 10.35 बजे के करीब 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 191 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न देखें तो लगभग सपाट रहा है. करीब 5 फीसदी का बढ़त शेयर में रही है.
01:06 PM IST