Tata Group का 'जेम्स' बनेगा रॉकेट! ₹4600 करोड़ की डील के बाद BUY की सलाह, देखें 1 साल के लिए नया टारगेट
Tata Group Stock: टाइटन ने कैरटलेन में 27.18 फीसदी हिस्सेदारी 4621 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. ब्रोकरेज हाउस टाइटन की इस डील को लंबी अवधि के नजरिए से पॉजिटिव मान रहे हैं. शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप का 'जेम्स' शेयर टाइटन (Titan) एक और लंबी छलांग लगाने को तैयार नजर आ रहा है. टाइटन ने कैरटलेन में 27.18 फीसदी हिस्सेदारी 4621 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. इसके बाद टाइटन की कैरटलेन में कुल होल्डिंग बढ़कर 98.28 फीसदी हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस टाइटन की इस डील को लंबी अवधि के नजरिए से पॉजिटिव मान रहे हैं. शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टाइटन, टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर है. यह झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का भी शेयर है.
Titan: 1 साल में ₹3,425 का लेवल
नुवामा ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर प्राइस 3,425 रुपये रखा है. 18 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 3050 रुपये पर बंद हुआ था. सोमवार (21 अगस्त) को शेयर में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टाइटन कंपनी (Titan) ने कैरटलेन में फाउंडिंग फैमिली की पूरी शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण करने की डील की है. 27.18 फीसदी हिस्सेदारी 4600 करोड़ रुपये में खरीदने की डील हुई है. इसके साथ टाइटन की कैरटलेन में होल्डिंग 98.28 फीसदी हो गई. टाइटन ने पहली बार 2016 में कैरटलेन में निेवश किया है.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाइटन के लिए यह पॉजिटिव है. इससे कैरटलेन की क्षमता बढ़ेगी और यह शेयरधारकों के लिए बेहतर होगा. कॉम्पिटिशन के लिहाज से देखें, तो कैरटलेन के पास बेस्ट मैट्रिक्स हैं और यह अपने नजदीकी कॉम्पिटिटर से करीब तीन गुना आगे है. ब्रोकरेज ने फेयर प्राइस पर कैरटलेन की वैल्एुशन 16900 करोड़ रुपये आंकी है. टाइटन को ब्रोकरेज ने अपनी टॉप पिक में रखा है.
Titan का शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से है. जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में होल्डिंग 5.4 फीसदी है, जिसकी वैल्यू करीब 14,624 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. बीते साल अगस्त में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. बीते पांच साल में टाइटन का रिटर्न करीब 250 फीसदी है.
Titan: क्या है डील
Titan ने कैरटलेन में 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद ली है. टाइटन ने शेयर बाजार को बताया कि कैरटलेन में उसकी कुल हिस्सेदारी 98.28 फीसदी हो गई है. टाटा समूह के कंट्रोल वाली कंपनी ने बीते शनिवार को शेयर खरीद समझौता करते हुए कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और उनके फैमिली मेम्बर्स से 91.90 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लिया.
सौदे की कीमत पर टाइटन ने कहा कि वह कैरटलेन के 21.18 प्रतिशत इक्विटी शेयर के लिए वह 4,621 करोड़ रुपये चुकाएगी. कैरटलेन ट्रेडिंग एक नॉन-लिस्टेड कंपनी है और बीते वित्त वर्ष में उसका कारोबार 2,177 करोड़ रुपये रहा. यह कंपनी ज्वैलरी मैन्युफैक्चकिरंग और मार्केटिंग भी करती है. टाइटन को यह सौदा 31 अक्टूबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:22 PM IST