राकेश झुनझुनवाला को इस कंपनी ने फिर बनाया मालामाल, मात्र 2 दिन में कमाए 618 करोड़
टाटा समूह की कंपनी Titan के शयरों ने देश के सबसे बड़े इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) को मात्र दो दिन में 618 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कराई है.
बीते 19 साल से अच्छी कमाई हो रही है. (Dna)
बीते 19 साल से अच्छी कमाई हो रही है. (Dna)
टाटा समूह की कंपनी Titan के शयरों ने देश के सबसे बड़े इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) को मात्र दो दिन में 618 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कराई है. आपको बता दें कि झुनझुनवाला को इस कंपनी के शेयरों से बीते 19 साल से अच्छी कमाई हो रही है. जब शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक Sensex 4500 अंक के आसपास था, तब से झुनझुनवाला Titan के शेयरों के फैन हैं. उनके और उनके पत्नी ने कुपनी के कुल शेयरों में से 6.69% स्टॉक खरीद रखे हैं. इसमें झुनझुनवाला का स्टेक 5.21% है.
4 फरवरी को जब Titan ने Q3 के शानदार नतीजे दिए तो शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 7% तक उछल गए. उस समय एक शेयर की कीमत 1278 रुपए थी. बुधवार को इनमें 0.29% का और उछाल आया. इन दो कारोबारी दिनों में झुनझुनवाला को सिर्फ Titan के शेयरों से करीब 618 करोड़ रुपए की आमदनी हुई. अनुमान के तौर पर उनका Titan में निवेश 7000 करोड़ के आसपास है.
हमेशा हुई मोटी कमाई
आपको बता दें कि सितंबर 2019 में भी Titan ने बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और पत्नी रेखा को मालामाल कर दिया था. 4 दिन में उन्होंने अपने निवेश से 483.75 करोड़ रुपए कमाए. 4 दिन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पोर्टफोलियो में शामिल Titan के शेयर से जबरदस्त रिटर्न मिला. राकेश के पास कंपनी में 5.75 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 5.10 करोड़ शेयर हैं. वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1.30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 1.15 करोड़ शेयर हैं.
TRENDING NOW
3 रुपए में खरीदा था Titan
जून 2019 में खत्म Q1 में Titan से राकेश झुनझुनवाला को करीब 394.74 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. जबकि रेखा ने इस दौरान 89.01 करोड़ रुपए की कमाई की. झुनझुनवाला ने Titan कंपनी के 3 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 6 करोड़ शेयर खरीदे थे. यह वाकया 2003 का है.
कंपनी का आउटलुक
Titan की लिक्विडिटी प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी के पास 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी है. करीब 300 करोड़ रुपए के सालाना खर्च करने की क्षमता है और लंबी अवधि में कर्ज पर कोई रीपेमेंट ऑबलिगेशन नहीं है. ICRA के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक टाइटन के पास 900 करोड़ रुपए का रिजर्व था. Titan का ज्वेलरी कारोबार लगातार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है.
04:07 PM IST