Damani पोर्टफोलियो के इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक ने 1 साल में डबल किया पैसा, 52 हफ्ते के टॉप पर शेयर
Radhakishan Damani portfolio: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव का बीते एक साल में अब तक रिटर्न करीब 117 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 72 फीसदी उछल चुका है.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
Radhakishan Damani portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी पोर्टफोलियो के मल्टीबैगर स्टॉक एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave) ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. एक साल में शेयर का भाव 153.55 से बढ़कर 332.50 रुपये पर पहुंच गया. BSE पर गुरुवार (25 अगस्त 2022) के ट्रेडिंग सेशन में एस्ट्रा माइक्रोवेव के स्टॉक ने 336.50 का 52 हफ्ते का हाई बनाया. कारोबार के आखिर में शेयर 332.50 रुपये पर बंद हुआ. बीते 5 सोशन में कंपनी का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव का बीते एक साल में अब तक रिटर्न करीब 117 फीसदी रहा है. पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 72 फीसदी उछल चुका है. वहीं, पिछले एक महीने में करीब 22 फीसदी और 5 दिन में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी शेयर में देखने को मिली है.
Astra Microwave: दमानी के पास 1.03% स्टेक
एक्सचेंज पर कंपनी के जून 2022 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अरबपति निवेशक राधाकृष्ण दमानी की एस्ट्रा माइक्रोवेव में 1.03 फीसदी (8,96,387 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. दिग्गज निवेशक दमानी ऐवेन्यू सुपरमार्ट के मालिक हैं, जो देशभर में डीमार्ट ब्रांड से सुपरमार्केट का ऑपरेशन करती है. स्टॉक एनॉलसिस वेबसाइट ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दमानी पोर्टफोलियो में अभी 14 स्टॉक हैं, जिनकी 25 अगस्त 2022 को नेटवर्थ 178,662.7 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई.
TRENDING NOW
आत्मनिर्भर भारत का बूस्ट!
'आत्मनिर्भर भारत' मुहिम के अंतर्गत सरकार का फोकस स्वदेशी डिफेंस सिस्टम डेवलप करने पर है. इसको लेकर अप्रैल 2022 में रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी आइटम्स की तीसरी लिस्ट जारी की थी. सरकार की ओर से नोटिफाई की गई तीसरी लिस्ट में 101 वेपन्स/सिस्टम्स/प्लेटफॉर्म्स/इक्विपमेंट थे. इससे पहले 21 अगस्त 2020 को 101 आइटम्स की पहली और 31 मई 2021 को 108 आइटम्स की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. बता दें, 1991 में बनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड (AMPL) खासतौर से हाईएंड RF (रेडियो फ्रिक्वेंसी) एंड माइक्रोवेव सबसिस्टम्स और स्ट्रैटजिक अप्लीकेशंस के लिए सिस्टम की डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और प्रोडक्शन करती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:15 PM IST