CoronaVirus: पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता! एक झटके में 4 रुपए तक गिर सकता है भाव
कोरोना वायरस के कहर के चलते चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. चीन में कोरोना वायरस से फैले आतंक से भारत को फायदा मिल रहा है. दरअसल चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की मांग घटी है. इसके चलते भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आ रही है. पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम दो रुपये कम हो चुके हैं. अगले दो हफ्ते में पेट्रोल चार रुपये तक और सस्ता हो सकता है.
पेट्रोल - डीजल के दामों में अभी और आएगी कमी (फाइल फोटो)
पेट्रोल - डीजल के दामों में अभी और आएगी कमी (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के कहर के चलते चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. चीन में कोरोना वायरस से फैले आतंक से भारत को फायदा मिल रहा है. दरअसल चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की मांग घटी है. इसके चलते भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आ रही है. उधर, इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी(आईईए) का अनुमान है कि इस साल की पहली तिमाही में कच्चे तेल की वैश्विक खपत मांग पिछले साल के मुकाबले 4.35 लाख बैरल घट सकती है. पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम दो रुपये कम हो चुके हैं. अगले दो हफ्ते में पेट्रोल चार रुपये तक और सस्ता हो सकता है.
अभी और सस्ता हो सकता है तेल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सप्ताह तेजी लौटी, लेकिन चीन में कोरोनावायरस (Corona Virus) के प्रकोप के कारण तेल की मांग नरम रहने से कीमतों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है. चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप महामारी का रूप ले चुका है और इसकी चपेट में आने से 1,600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
01:17 PM IST