Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट? रेलवे ने 8 नई ट्रेनों का कर दिया एलान
Summer Special Trains: पैसेंजर्स की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से वेस्टर्न रेलवे विशेष किराये पर 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
Summer Special Trains: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ भी देखने को मिल रही है. हालांकि, रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा तथा ट्रेनों में लोगों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर 04 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे चला रही है ये 8 स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस - दानापुर - रतलाम स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 10.55 बजे दानापुर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को दानापुर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09029 का बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत (आगमन 01.40 बजे/प्रस्थान 01.45 बजे), सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09115/09116 उधना-छपरा स्पेशल (अनारक्षित) (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09115 उधना-छपरा स्पेशल गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09116 छपरा-उधना स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे छपरा से रवाना होगी और रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 08.00 बजे उधना पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 11.30 बजे/प्रस्थान 11.35 बजे), बारडोली (आगमन 11.50 बजे/प्रस्थान 11.55 बजे), नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09137/09138 वापी – भागलपुर – रतलाम स्पेशल (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09137 वापी – भागलपुर स्पेशल गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को 22.00 बजे वापी से रवाना होगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09138 भागलपुर – रतलाम स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 15.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09137 का वलसाड, उधना (आगमन 23.15 बजे/प्रस्थान 23.20 बजे), सूरत (आगमन 23.35 बजे/प्रस्थान 23.40 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.
ट्रेन संख्या 09477/09478 साबरमती - पटना स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09477 साबरमती – पटना स्पेशल गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को साबरमती से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 08.30 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09478 पटना - साबरमती स्पेशल शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को पटना से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.40 बजे साबरमती पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, अबू रोड, अजमेर, फालना, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.
08:00 AM IST