जनरल कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए बड़ी खबर! बदल गया टिकट खरीदने का ये नियम, आज ही जानें
UTS Mobile App Rules: भारतीय रेलवे ने देश के लाखों जनरल कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स को बड़ी राहत देते ट्रेन के जनरल टिकट के नियमों को बदल दिया है.
(Source:Unsplash)
(Source:Unsplash)
UTS Mobile App Rules: भारतीय रेलवे के जनरल कोच से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में उन्हें बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने UTS ऑन मोबाइल एप के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. इसके लिए रेलवे ने UTS एप के लिए बाहरी सीमा जियो-फेसिंग दूरी की प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप घर बैठे भी जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. इसके पहले पैसेंजर्स UTS Mobile App पर 20 किमी की सीमा के अंदर ही टिकट बुक कर सकते थे. इस सीमा को अब हटा लिया गया है.
बदल गया टिकट बुकिंग का नियम
रेल मंत्रालय ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी के प्रतिबंध में ढील दी. नॉन-सबअर्बन सेक्शन के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर जनरल टिकट पहले केवल 20 किमी तक ही जा सकते थ. वहीं प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ये सीमा 5 किमी थी. रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा पेपरलैस टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए इस लिमिट को हटा दिया है.
हालांकि रेलवे जनरल टिकट बुक करने के लिए जरूरी आंतरिक सीमा को बरकरार रखा है. जिसका मतलब है कि लोग अभी भी स्टेशन की सीमा के 5 मीटर बाहर ही जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं.
क्या है UTS ऐप?
TRENDING NOW
UTS App का फुल फॉर्म Unreserved ticketing system app है. ये आसानी से घर बैठे टिकट की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप अपने फोन से ही अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगी है तो आप इस ऐप से प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं. यह ऐप ऐप आपको एपल के एप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
ऐसे बुक करें टिकट
- सबसे पहले UTS App ऐप को play store से डाउनलोड करें.
- इसके बाद ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें.
- Installation के बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स दर्ज करने होंगे.
- इसके बाद अपने नंबर से यूटीएस मोबाइल ऐप को रजिस्टर कर लें.
- इसके बाद UTS App के वॉलेट में आपको कुछ पैसे ऐड करने होंगे.
- इसके बाद आप जिस स्टेशन पर पहुंचना है उसको सेलेक्ट कर लें.
- सिलेक्शन के बाद आपको get fare का ऑप्शन दिखेगा.
- उस पर सेलेक्ट कर पेमेंट कर लें.
- इसके बाद आपको इस एप में टिकट दिख जाएगा.
03:02 PM IST