क्रूड में कटौती से फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल के दाम
सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जोकि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर था.
तेल उत्पादक देशों में बाजार को लेकर छिड़ी कीमत जंग के कारण कच्चे तेल के दाम में फिर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
तेल उत्पादक देशों में बाजार को लेकर छिड़ी कीमत जंग के कारण कच्चे तेल के दाम में फिर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) तो दूसरी तरफ क्रूड ऑयल (Crude Oil) मार्केट में कब्जे की जंग को लेकर मार्केट में हा-हाकार मचा हुआ है. शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है. इसी तरह क्रूड के दामों में भी लागातर कटौती हो रही है. हालांकि क्रूड में कटौती से आम लोगों को राहत मिल रही है.
एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में गिरावट दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15-16 पैसे, जबकि डीजल के दाम में 12-13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 70.14 रुपये, 72.83 रुपये, 75.84 रुपये और 72.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.89 रुपये, 65.22 रुपये, 65.84 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और सस्ते हो सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोनावायरस के प्रकोप और तेल उत्पादक देशों में बाजार हिस्सेदारी को लेकर छिड़ी कीमत जंग के कारण कच्चे तेल के दाम में फिर पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
अंतर्राष्ट्रीय वायादा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 33.83 डॉलर पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 33.30 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
न्यूयॉर्क मार्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अप्रैल डिलीवरी अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अनुबंध में 5.52 फीसदी की गिरावट के साथ 31.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 30.69 डॉलर प्रति बैरल तक फिसला.
बता दें कि सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 31.27 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जोकि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है. जबकि, डब्ल्यूटीआई का भाव सोमवार को 27.34 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था, जो कि फरवरी 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है.
11:56 AM IST