NHAI InvIT की BSE पर लिस्टिंग, 10,000 रुपए से कर सकते हैं शुरुआत
NHAI InvIT NCD: सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम खुदरा निवेशकों को राष्ट्र-निर्माण गतिविधि में भाग लेने का अवसर दे सके.
देश के बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में हुई लिस्टिंग. (Photo- BSE India Twitter)
देश के बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में हुई लिस्टिंग. (Photo- BSE India Twitter)
NHAI InvIT NCD: एनएचएआई का इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (NHAI InvIT) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर शुक्रवार को बीएसई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ. मुंबई में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने NHAI Invit की लिस्टिंग की. इस मौके पर गडकरी ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम खुदरा निवेशकों (सेवानिवृत्त नागरिक, सैलरी इंडिविजुअल, स्मॉल और मीडियम बिजनेस मालिकों) को राष्ट्र-निर्माण गतिविधि में भाग लेने का अवसर दे सके. इसमें न्यूनतम निवेश स्लैब सिर्फ 10,000 रुपए है.
5 गुना हुआ ओवरसब्सक्राइब
गडकरी ने कहा कि इनविट (InvIT) के दूसरे दौर को निर्धारित कार्यकाल के 10% में लगभग 5 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया है. यह दौर इसलिए खास है, क्योंकि 25% एनसीडी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश के आम नागरिकों को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने का अवसर देने के इस एजेंडे को चला रहे थे.
Shri Nitin Gadkari, Hon'ble Minister, Ministry of Road Transport & Highways along with Shri S. S. Mundra, Chairman, BSE and Senior Officials from @NHAI_Official & BSE ringing the #BSEBell to mark the listing of National Highways Infra Trust Bonds on 28th Oct, 2022 @nitin_gadkari pic.twitter.com/X8M17IO8OD
— BSE India (@BSEIndia) October 28, 2022
सालाना कम से कम 8.05% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस विकल्प के साथ, सेवानिवृत्त नागरिकों, वेतनभोगी व्यक्तियों, और छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों के पास नए भारत के निर्माण में निवेश करने और साथ ही साथ हेल्दी रिटर्न (कम से कम 8.05% प्रतिवर्ष) प्राप्त करने का एक बड़ा अवसर है. इससे पहले, NHAI InvIT ने फंड जुटाने के लिए NCD जारी करने के लिए Sebi के साथ एक प्रॉस्पेक्टस दायर किया था.
01:15 PM IST