Maruti Suzuki, इक्विटास समेत ये शेयर आज कराएंगे आपकी मोटी कमाई, आपको अपनानी चाहिए ये स्ट्रैटेजी
Stock market: एक्सिस बैंक भी अच्छा कर रहा था. तीन से साढ़े तीन प्रतिशत की मजबूती थी. लेकिन कोई अनाउंसमेंट नहीं आया तो हो सकता है यहां पर बिकवाली बनती दिखे. इस शेयर के लिए 652 रुपये का टार्गेट होगा.
ऑटो स्टॉक्स को आज आप शॉट करके चल सकते हैं. कोई बड़ा अनाउंसमेंट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है.(रॉयटर्स)
ऑटो स्टॉक्स को आज आप शॉट करके चल सकते हैं. कोई बड़ा अनाउंसमेंट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है.(रॉयटर्स)
शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जो आपकी कमाई करा सकते हैं. जबकि कुछ ऐसे शेयर भी हैं जिस पर आपको खास स्ट्रैटेजी के मुताबिक आगे बढ़ना चाहिए. इक्विटास होल्डिंग की बात करें तो इसको लेकर आरबीआई का रुख कड़ा हुआ है. इसके लिए बिकवाली के मौके बनेंगे ही, आप उज्जीवन को भी शॉट कर सकते हैं. इक्विटास होल्डिंग में 110 तक की चाल आ सकती है. उज्जीवन में 300 का लक्ष्य है.
ऑटो स्टॉक्स को आज आप शॉट करके चल सकते हैं. कोई बड़ा अनाउंसमेंट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. मारुति सुजुकी में 6050 का टार्गेट होगा.बजाज ऑटो में 2750 तक का लक्ष्य है. एक्सिस बैंक भी अच्छा कर रहा था. तीन से साढ़े तीन प्रतिशत की मजबूती थी. लेकिन कोई अनाउंसमेंट नहीं आया तो हो सकता है यहां पर बिकवाली बनती दिखे. इस शेयर के लिए 652 रुपये का टार्गेट होगा.
कुछ ऐसे ही रुझान बजाज फाइनेंस में भी देखने को मिला था. यहां पर भी करीब ढाई प्रतिशत की मजबूती थी. आज शॉट कीजिए. 3290 का लक्ष्य होगा और 3400 का स्टॉप लॉस लगा लीजिए. खरीदारी की जहां तक बात है तो एचएएल में बड़े ऑर्डर आने की उम्मीद है. 695 का लक्ष्य होगा और 669 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. टाटा मोटर्स में तीन-चार अच्छी खबरें हैं. 125 का टार्गेट लेकर इसमें खरीदारी करें. बॉमर लॉरी की 17 तारीख को बोर्ड मीटिंग है. इसे 185 के टार्गेट के लिए खरीद सकते हैं और 175 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी तरह, डॉ. लाल पैथ लैब के लिए 1295 का लक्ष्य है. 1251 का स्टॉप लॉस रखें. एवरेडी के लिए बहुत बड़ी खबर है. ड्यूरेसेल इसकी बैटरी और फ्लैश लाइट कारोबार खरीद रही है. 78.50 रुपये का आप टार्गेट रखें और 72.50 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. फेडरल बैंक में 85 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें और 82 का स्टॉप लॉस रखें. सीईएससी के लिए 798 का टार्गेट और 778 का स्टॉप लॉस रखें. शेफलर इंडिया के लिए 4200 का टार्गेट और 4050 का स्टॉप लॉस रखें. स्टलाइट टेक के लिए 126 का टार्गेट और 121 का स्टॉप लॉस रखें. स्टलाइट टेक में पिछले दो दिनों से तेजी देखी जा रही है.
किन शेयरों में इंट्रा डे ट्रेडिंग से होगी शानदार कमाई? जानने के लिए देखें #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स। @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/tjTgbwcUUE
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2019
अदानी ट्रांसमिशन के लिए 245 का टार्गेट रखकर खरीदारी करें और 235 स्टॉप लॉस रखें. एनएमडीसी के लिए 85 का टार्गेट और 82.80 स्टॉप लॉस रखें. करूर वैस्य बैंक के लिए भी खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 59 का टार्गेट और 57.50 स्टॉप लॉस रखें. बीबीटीसी के लिए 997 का टार्गेट और 965 का स्टॉप लॉस रहेगा. एक शेयर है आईसीआईसीआई बैंक. इसके लिए बिकवाली की राय है. इसमें आप 386 का टार्गेट रखें और 394 का स्टॉप लॉस रख लें.
11:32 AM IST