Market Wrap: मुनाफावसूली वाला रहा हफ्ता, Accenture ने बढ़ाई IT सेक्टर की चिंताएं; जानें कौन से ट्रिगर्स रहे हावी
Market Wrap: बीता हफ्ता निफ्टी के लाइफटाइम के हाई के इंतजार में निकला. निफ्टी ने न सही लेकिन सेंसेक्स ने जरूर नया रिकॉर्ड हाई टच किया. लेकिन पूरे बाजार में जमकर मुनाफावसूली हुई.
Market Wrap: निफ्टी लाइफटाइम हाई बनाएगा या नहीं बनाएगा? बीते हफ्ते बाजार में इसी सवाल का बज़ बना रहा और आखिर में शुक्रवार तक निराशा ही हाथ लगी. निफ्टी ने न सही लेकिन सेंसेक्स ने जरूर नया रिकॉर्ड हाई टच किया. लेकिन पूरे बाजार में जमकर मुनाफावसूली हुई. बीता हफ्ता निफ्टी के लाइफटाइम के हाई के इंतजार में निकला. मिडैकप-स्मॉल कैप इंडेक्स और शेयरों में भी हफ्ते की शुरुआत में मजबूती दिख रही थी, लेकिन हफ्ता खत्म-खत्म होते यहां भी कमजोरी हावी हो गई. इस बार के Share Market Wrap में जानिए बीते हफ्ते बाजार में क्या रहे बड़े ट्रिगर्स.
Watch Market Wrap:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सोने-चांदी और क्रूड में भारी गिरावट
कमोडिटी मार्केट में हफ्ते भर एक्शन दिखाई दिया. जहां क्रूड ऑयल बड़ी गिरावट देखने को मिली. तो हफ्ता खत्म होते-होते सोने-चांदी में भी डाउनट्रेंड में ही रहे. ग्लोबल और डोमेस्टिक मार्केट्स दोनों ही जगह गोल्ड-सिल्वर की चमक फीकी रही. इससे बाजारों को सपोर्ट मिला है और यही वजह रही कि मिड वीक में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया.
Accenture ने घटाई रेवेन्यू गाइडेंस
मार्केट के लिहाज से दूसरे सबसे अहम ट्रिगर हफ्ता खत्म होने से ठीक पहले आया. आईटी सेक्टर के लिए बड़ा ट्रिगर सामने आया जिसको हाइलाइट करना जरूरी है. यूएस की बड़ी आईटी कंपनी एक्सेंचर ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाया है, जोकि सेक्टर के लिए निगेटिव आउटलुक लेकर आ सकता है. कंपनी के शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई. इंडियन मार्केट्स में भी आईटी शेयरों में गिरावट दिखी. गुरुवार को खबर आने के बाद शुक्रवार को आईटी इंडेक्स मोस्टली रेड में रहा. ऐसे में आईटी शेयरों को लेकर आने वाले दिनों में भी मार्केट थोड़ा कॉशस नजर आ सकता है.
FIIs ने की जमकर बिकवाली
जून महीना FIIs के हिसाब से बढ़िया जा रहा था, लेकिन बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मुनाफावसूली का रास्ता पकड़ा. यहां भी जमकर प्रॉफिटबुकिंग दिखाई दी. हालांकि, DIIs जरूर 'मैं हूं ना' वाले अंदाज में दिखाई दिए. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स खरीदारी के मूड में रहे. इससे हमारे बाजारों को थोड़ा सपोर्ट मिला.
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बढ़ाई ब्याज दर
ग्लोबल मार्केट में दूसरी कई हलचल पर भी मार्केट की नजर रही. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने इंटरेस्ट रेट को 50 बीपीएस बढ़ाकर 5 पर्सेंट कर दिया है. वहीं, अमेरिकी बाजारों के लिए भी पूरा हफ्ता उतार-चढ़ाव वाला रहा. डाओ में हल्की रिकवरी आई. वहीं, नैस्डेक और S&P ने बेटर परफॉर्म किया. ओवरऑल यूएस मार्केट्स में एक करेक्शन होता हुआ दिखा.
इस हफ्ते के उतार-चढ़ाव का असर अगले हफ्ते भी देखने को मिल सकता है. खासकर आईटी सेक्टर और कमोडिटीज़ के मूवमेंट पर अगले हफ्ते फोकस रह सकता है.
11:19 AM IST