Video: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, FIIs और GDP के आंकड़ों से मना 'त्योहार'; जानें क्यों रही मार्केट में तेजी
Market Wrap: वॉल स्ट्रीट से लेकर दलाल स्ट्रीट दोनों ही इस हफ्ते गुलज़ार रहे. डाओ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर चल रहा है और यहां निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
बाजार में बुल्स का दबदबा दिखाई दे रहा है. मार्केट में धुआंधार तेजी दिखाई दे रही है. वॉल स्ट्रीट से लेकर दलाल स्ट्रीट दोनों ही इस हफ्ते गुलज़ार रहे. डाओ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर चल रहा है और यहां निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यूरोपियन मार्केट्स में भी तेजी है. यूएस मार्केट्स नवंबर में 9 से 11 परसेंट तक उछले हैं. Dow में अक्टूबर 2022 के बाद तो S&P 500 और Nasdaq में जुलाई 2022 के बाद सबसे ज्यादा तेजी आई है. घरेलू बाजार में निफ्टी इस हफ्ते 20,250 के लेवल के ऊपर पहुंच गया.
बाजार के लिए आईं अच्छी खबरें
भारत के जीडीपी ग्रोथ के आंकडे़ अनुमान से बेहतर रहे. दूसरी तिमाही के लिए ग्रोथ अनुमान 6.5% का था, लेकिन यह 7.6% पर दर्ज की गई है. महंगाई में लगातार गिरावट से इक्विटी बाजार को सहारा मिला है. U.S. consumer spending में कम बढ़त से बाजार को तेजी मिली है और मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे भी इसके पीछे ट्रिगर माने जा रहे हैं. उधर बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली है.
Video देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओपेक की मीटिंग के बाद गिरा तेल
Opec+ की मीटिंग हुई है, जिसके फैसले से क्रूड की तेजी पर ब्रेक लगा है. अभी ये 80 डॉलर के आसपास चल रहा है. ओपेक प्लस ने 2024 की पहली तिमाही के लिए उत्पादन कटौती का फैसला लिया है, हालांकि, जितनी उम्मीद थी उससे कम उत्पादन कटौती करने का फैसला आया है. इससे कच्चा तेल गिरा था. इसके अलावा, नवंबर में ऑटो सेल्स भी अच्छे रहे हैं. बाजार में कई महीनों बाद FIIs की नेट खरीदारी पॉजिटिव हुई है.
अगले हफ्ते कहां रहेगा फोकस?
अब अगले हफ्ते के आउटलुक की बात कर लेते हैं. अगले हफ्ते सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी रेपो रेट पर फैसला सुनाएगी, जो बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर रहेगा. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कॉमेंट्स से बाजार में मूवमेंट देखी जा सकती है. उधर, रविवार को देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, जिससे बाजार में अगले हफ्ते के शुरुआती कारोबार पर नजर रहेगी.
12:03 PM IST