मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने यूजर्स से पूछा- बहन को Raksha Bandhan का क्या Gift देंगे? यूजर्स ने दिए ये मजेदार जवाब
रक्षा बंधन के मौके पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर रक्षा बंधन की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर यूजर्स के तमाम फनी जवाब आ रहे हैं.
मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने यूजर्स से पूछा- बहन को Raksha Bandhan का क्या Gift देंगे? यूजर्स ने दिए ये मजेदार जवाब
मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने यूजर्स से पूछा- बहन को Raksha Bandhan का क्या Gift देंगे? यूजर्स ने दिए ये मजेदार जवाब
आज रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने भी सोशल मीडिया पर एक रक्षा बंधन की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इस पोस्ट में यूजर्स से मजेदार अंदाज में पूछा है कि इस बार रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट देंगे. उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स ने शेयर के अंदाज में तमाम फनी कमेंट्स किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि मार्केट गुरू ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा.
जानिए क्या लिखा है मार्केट गुरू ने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर अनिल सिंघवी ने लिखा है- 'आइए आज भाई-बहन के Caring & Sharing रिश्ते का त्यौहार "शेयर-बंधन" मनाते हैं. आप अपनी बहन को क्या Gift देंगे? जैसे- घड़ी-ज्वेलरी के लिए Titan, कपड़ों के लिए ABFRL, स्कूटी के लिए TVS. शेयर के अंदाज में अपना बताइए, अपना गिफ्ट.' मार्केट गुरू के इस पोस्ट के बाद यूजर्स तमाम मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
〰️〰️🔹️🌼रक्षाबंधन🌼🔹️〰️〰️
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 30, 2023
आइए आज भाई-बहन के Caring & Sharing रिश्ते का त्यौहार "शेयर-बंधन" मनाते हैं🫶
आप अपनी बहन को क्या Gift देंगे?
जैसे:
घड़ी-ज्वेलरी के लिए Titan💍⌚️
कपड़ों के लिए ABFRL👗
स्कूटी के लिए TVS🛵#RakshaBandhan2023
शेयर के अंदाज में बताइए, अपना गिफ्ट 😃👇 pic.twitter.com/7O5P7EwFOz
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा है सुबह नाश्ते के लिए #Britannia
सुबह नाश्ते के लिए #Britannia
— Yogesh Joshi (योगेश जोशी) 🇮🇳 (@yogesh217) August 30, 2023
TRENDING NOW
सुस्ती वाले बाजार में तुरंत खरीदें ये 5 शेयर; नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
इंट्राडे में होगी मोटी कमाई! इन 11 स्टॉक्स में तुरंत करें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
Shreyans Dugar नाम के यूजर ने लिखा-
Chocolate-Nestle
Hygiene & Health Care- Procter & Gamble
Financial services - Paytm
Makeup -Nykaa
Vacation - Indian Hotels
Food - Zomato
Snacks - Bikaji Foods
Fashion - Trent (Zudio)
I think these are the best companies to give gifts to your loved ones on this occasion ☺️
Chocolate-Nestle
— Shreyans Dugar (@shreyansdugar11) August 30, 2023
Hygiene & Health Care- Procter & Gamble
Financial services - Paytm
Makeup -Nykaa
Vacation - Indian Hotels
Food - Zomato
Snacks - Bikaji Foods
Fashion - Trent (Zudio)
I think these are the best companies to give gifts to your loved ones on this occasion ☺️
एक अन्य यूजर ने लिखा है- #BEL का पहला लक्ष्य 150 ₹ की जगह 151 ₹ होना चाहिए, क्योंकि यह लिफाफा लेवल है.
#BEL का पहला लक्ष्य 150 ₹ की जगह 151 ₹ होना चाहिए, क्योंकि यह लिफाफा लेवल है 😂
— PaNdEy Media (@vidhutt) August 30, 2023
मोहित कपूर नाम के यूजर ने लिखा है- I feel sister use to say tum jii Hazaro saal So I prefer giving Jio financial services share as a gift.
I feel sister use to say tum jii Hazaro saal
— Mohit Kapoor (@MohitKa41366019) August 30, 2023
So I prefer giving
Jio financial services share as a gift @AnilSinghvi_
12:11 PM IST