आने वाले हैं 7 दमदार IPO, LIC के अलावा इनमें भी मिलेगा बंपर कमाई का मौका, देखिए लिस्ट
जिस तरह पिछले साल आईआरसीटीसी के आईपीओ (IRCTC IPO) के निवेशकों को जमकर कमाई की थी, ठीक इसी तरह इस साल भी इंवेस्टर्स को कई मौके मिलने वाले हैं.
LIC के आईपीओ के अलावा कुछ और बड़े IPO बाजार में आने की तैयारी में हैं. इनमें SBI कार्ड, UTI और ईजमायट्रिप के आईपीओ शामिल हैं.
LIC के आईपीओ के अलावा कुछ और बड़े IPO बाजार में आने की तैयारी में हैं. इनमें SBI कार्ड, UTI और ईजमायट्रिप के आईपीओ शामिल हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. शनिवार, 1 फरवरी के दिन संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलआईसी का आईपीओ लाने की बात कही थी. माना जा रहा है यह आईपीओ इस दशक का भारत का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होगा. कुल लोग एलआईसी के आईपीओ की तुलना दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के आईपीओ से कर रहे हैं. इस साल निवशकों को एक ही झटके में मोटी कमाई के कई मौके हाथ लगेंगे.
एलआईसी के साथ कई ऐसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ इस साल लॉन्च किए जाएंगे जो बाजार में धूम मचा देंगे. जिस तरह पिछले साल आईआरसीटीसी के आईपीओ (IRCTC IPO) के निवेशकों को जमकर कमाई की थी, ठीक इसी तरह इस साल भी इंवेस्टर्स को कई मौके मिलने वाले हैं.
सबसे पहले बात एलआईसी के आईपीओ की. भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का आईपीओ ( LIC IPO) अगले साल के मध्य में आएगा. 2021 के मई-जून में इस आईपीओ के आने की संभावना है. एलआईसी के आईपीओ से सरकार 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटा सकती है, जो भारतीय कंपनियों के लिए रेकॉर्ड होगा.
TRENDING NOW
जानकार बताते हैं कि एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के लिहाज से एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी है. एलआईसी भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थान है जिसकी कुल निवेश परिसंपत्ति 30 सितंबर को 320 खरब रुपये थी. आईपीओ आने के बाद एलआईसी 8-10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन सकती है.
वित्त सचिव राजीव कुमार ने बताया कि एलआईसी को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट कराने के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करने की जरूरत होगी. इसके लिए कुछ विधायी बदलावों की भी जरूरत होगी.
ये आईपीओ भी मचाएंगे हलचल
एलआईसी के आईपीओ के अलावा कुछ और बड़े आईपीओ बाजार में आने की तैयारी में हैं. इनमें एसबीआई कार्ड, यूटीआई और ईजमायट्रिप के आईपीओ शामिल हैं.
IRFC का आईपीओ
आईआरसीटीसी के आईपीओ (IRCTC IPO) के बाद भारतीय रेल (Indian Railways) एक और आईपीओ लाने की तैयारी में है. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में अपने डाक्यूमेंट जमा किए हैं. डाक्यूमेंट्स के अनुसार, इस आईपीओ (IRFC IPO) के तहत 140,70,69,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी. इनमें 93,80,46,000 इक्विटी शेयर नये इश्यू होंगे, जबकि 46,90,23,000 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये होंगे.
पार्क होटल्स का आईपीओ
देश की नामचीन होटल कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Pvt Ltd) ने एक हजार करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष मसौदा दस्तावेज जमा किए हुए हैं. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नये इश्यू तथा 600 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश शामिल होगी.
दस्तावेज के अनुसार, प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बिक्री से 125.4 करोड़ रुपये, एपीजे प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों की बिक्री से 354.9 करोड़ रुपये, एपीजे हाउस प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों से 84.7 करोड़ रुपये और निवेशकों की हिस्सेदारी से 34.9 करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे.
UTI का आईपीओ
देश का सबसे पुराना फंड हाउस UTI ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) भी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है. इसके मौजूदा शेरधारकों ने IPO में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इसके लिए यूटीआई ने सेबी पास अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि अगले 6 महीनों में यूटीआई अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च कर देगा. इस पब्लिक इश्यू का साइज 2,500 से 3,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
यूटीआई एएमसी (UTI AMC) ने 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (public issue) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.
Mazagon Dock का आईपीओ
पनडुब्बी, युद्धपोत और जहाज बनाने वाली सबसे बड़ी सरकारी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने आईपीओ पेश करने के लिए मंजूरी लाने के लिए अगस्त में सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा किए थे.
सेबी में जमा किए दस्तावेज के मुताबिक, सरकार आईपीओ माध्यम से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अपने 2.8 करोड़ शेयर बेचेगी. मझगांव देश में समुद्री जहाज बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है. यह देश की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करती है.
EaseMyTrip का आईपीओ
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी (Online travel company) ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने 510 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आईपीओ के जरिये कंपनी 255-255 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी. इस कंपनी में दो निदेशक हैं और दोनों ही निदेशक 255-255 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.
SBI कार्ड का आईपीओ
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI Card का आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है. एसबीआई इस आईपीओ (SBI Card IPO) के जरिए पूंजी बाजार में उतरना चाहती है. कुछ समय पहले SBI कार्ड ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) के लिए अनुरोध का प्रस्ताव जारी किया था. SBI का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (लगभग 13 करोड़ शेयर) और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है. भारतीय स्टेट बैंक की एबसीआई कार्ड में 74 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
01:28 PM IST