कमाई का मौका! Tata Play, IdeaForge Technology के IPO को सेबी से मिली मंजूरी
IPO News: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी इश्यू में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और ऑफर फॉर सेल (OFS) में 48.69 लाख शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिली. (Image- Freepik)
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को सेबी से मंजूरी मिली. (Image- Freepik)
IPO News: टाटा प्ले (Tata Play) और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology) को आईपीओ प्लान के साथ आगे बढ़ने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है.. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मुंबई की ड्रोन निर्माता कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology) को फंड जुटाने के लिए IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी दी. इस इश्यू में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और ऑफर फॉर सेल (OFS) में 48.69 लाख शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
OFS में शेयर बेचने वालों में अमरप्रीत सिंह, नंबिराजन शेषाद्री, नरेश मल्होत्रा, सुजाता वेमुरी, सुंदरराजन के पंडालगुडी, ए एंड ई इन्वेस्टमेंट एलएलसी, अग्रवाल ट्रेडमार्ट, सेलेस्टा कैपिटल, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसेज टेक्नोलॉजी वेंचर फंड I, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड, और सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप , प्रमोटर आशीष भट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के ₹2000 खाते में आएंगे या नहीं? जानिए यहां
आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IdeaForge Technology ने इस साल फरवरी में सेबी के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया है. कंपनी को 13 अप्रैल को रेगुलेटर से एक ऑब्जर्बेशन मिला है. नए इश्यू से 50 करोड़ रुपये की आय का उपयोग डेट पेमेंट के लिए किया जाएगा, 135 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और प्रोडक्ट डेवलपमेंट और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
कंपनी का बिजनेस
मुंबई स्थित आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना 2007 में हुई थी. इसने देश भर में सबसे ज्यादा स्वदेशी manned Aerial Vehicles (UAVs) तैनात किए हुए हैं. इसके ग्राहकों में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल, राज्यों के पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग शामिल हैं. 2015 के भूकंप के दौरान, काठमांडू, नेपाल और अन्य स्थानों पर खोज और बचाव गतिविधियों में सहायता के लिए IdeaForge UAV का उपयोग साइट की निगरानी के लिए किया गया था. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, 2016 में पंपोर में एक आतंकवादी घटना के दौरान IdeaForge UAV आतंकवादियों के सटीक स्थानों का खुलासा करके महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: पढ़ाई छोड़कर शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कर रहे कमाई
जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. पिछले साल द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE SME platform) पर लिस्ट हुआ था.
Tata Play की प्री-फाइलिंग को भी सेबी से मंजूरी
Tata Play, जिसे पहले Tata Sky के नाम से जाना जाता था, को भी IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. टाटा प्ले ने दिसंबर में सेबी को कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग डॉक्यूमेंट जमा किया था. Tata Play भारत की पहली कंपनी है जिसने आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट जमा किया है. कंपनी 26 अप्रैल को रेगुलेटर का ऑब्जर्वेशन लेटर मिला.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! आ गई अरहर की नई किस्म, 4-5 महीने में हो जाएगी तैयार, होगा मोटा मुनाफा
जानकारों का कहना है कि प्री-फाइलिंग रूट के तहत कंपनी पर आईपीओ लाने का कोई दबाव नहीं है. इसके अलावा, पारंपरिक मार्ग के विपरीत जहां कंपनियों को सेबी की मंजूरी या अंतिम अप्रूवल से 12 महीने के भीतर आईपीओ लॉन्च करना होता है, प्री-फाइलिंग रूट में सेबी के फाइनल कमेंट्स की तारीख से 18 महीने के भीतर एक आईपीओ जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Organic Farming: जैविक खेती पर मिल रही भारी सब्सिडी, जानिए कितना मिलेगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 PM IST