SBFC Finance IPO: पैसा लगाने का आखिरी मौका, दूसरे दिन तक 7 गुना भरा; नोट कर लें डीटेल्स
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने SBFC Finance IPO में निवेश की राय दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए बोली लगाएं. मार्केट गुरु ने कहा कि SBFC Finance के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं.
SBFC Finance IPO: NBFC सेक्टर की इस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का आज (7 अगस्त) को अंतिम मौका है. यह पब्लिक इश्यू 4 से खुला है. IPO दूसरे दिन तक 7.5 गुना भर चुका है. रिटेल हिस्सा 5.26 गुना भर चुका है. गैर-संस्थागत निवेशक यानी NII के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 14 गुना भर गया है. बता दें कि SBFC Finance पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 1025 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
SBFC Finance IPO
प्राइस बैंड: ₹54-57
इश्यू साइज: ₹1025 करोड़
फ्रेश इश्यू: ₹600 करोड़
OFS: ₹425 करोड़
न्यूनतम निवेश: ₹14820
लॉट साइज: 260 शेयर
Anil Singhvi on SBFC Finance IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने SBFC Finance IPO में निवेश की राय दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक IPO में बड़े लिस्टिंग गेन के लिए बोली लगाएं. मार्केट गुरु ने कहा कि SBFC Finance के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. कंपनी MSME फोकस्ड बिजनेस मॉडल पर काम करती है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे हैं. एंकरबुक भी मजबूत रहा. हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs का ट्रेंड कमजोर है. NPA का आंकड़ा भी इंडस्ट्री के मुकाबले ज्यादा है.
SBFC Finance Business
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBFC Finance की शुरुआत 25 जनवरी 2008 को मुंबई में 'MAPE फिनसर्व प्राइवेट' के नाम से हुई थी. इसे 24 अक्टूबर 2019 को SBFC फाइनेंस Pvt Ltd कर दिया गया. SBFC Finance का प्रमुख कारोबार नॉन-डिपॉजिट NBFC, सिक्योर्ड MSME लोन और गोल्ड लोन देने का है. कंपनी का औसत सिक्योर्ड MSME लोन का साइज 9.9 लाख रुपए है. जबकि गोल्ड लोन का औसत साइज 90,000 रुपए का है.
SBFC Finance का फोकस एरिया
SBFC फाइनेंस के ज्यादातर ग्राहक आंत्रप्रेन्योर, छोटे व्यवसायी, सैलरीड और वर्किंग-क्लास के लोग हैं. कंपनी की मौजूदगी 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में है. बता दें कि कंपनी के कुल AUM में से दक्षिण भारत से 38.53%, उत्तर से 30.84%, पश्चिम से 20.98%, पूर्वी भारत से 9.65% हैं
02:49 PM IST