SBFC Finance IPO में शेयर अलॉट हुए या नहीं? ऐसे चेक करें, अगले हफ्ते होगी लिस्टिंग
SBFC Finance IPO Allotment: SBFC Finance की शुरुआत 25 जनवरी 2008 को मुंबई में हुई. पहले कंपनी का नाम 'MAPE फिनसर्व प्राइवेट' था, जिसे 24 अक्टूबर 2019 को बदलकर SBFC Finance Pvt Ltd किया गया.
SBFC Finance IPO Allotment: प्राइमरी मार्केट बीते 2 महीने से लगातार पब्लिक इश्यू खुल रहे. निवेशकों से धमाकेदार रिस्पांस भी मिल रहा. इससे IPO को सब्सक्रिप्शन आंकड़ा भी दमदार होता है. SBFC Finance के पब्लिक इश्यू को देख लें. IPO अंतिम दिन 74 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. यानी एक शेयर 74 लोगों ने बोली लगाई है. ऐसे में जानना जरूरी है कि अलॉटमेंट में शेयर अलॉट हुआ या नहीं?
SBFC Finance IPO: ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेट्स
1- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जोकि https://www.nseindia.com/ है,
2- यहां पहुंचकर अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘SBFC Finance IPO’ को चुनें.
3- पेज ओपन होते ही एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर डीटेल भरें
4- अब 'I am not a robot' को वेरिफाई करिए. फिर सबमिट बटन को क्लिक करिए.
5- इसके बाद SBFC Finance IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां देख सकते हैं कि IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं.
SBFC Finance IPO
- प्राइस बैंड: ₹54-57
- इश्यू साइज: ₹1025 करोड़
- फ्रेश इश्यू: ₹600 करोड़
- OFS: ₹425 करोड़
- न्यूनतम निवेश: ₹14820
- लॉट साइज: 260 शेयर
SBFC Finance Business
SBFC Finance की शुरुआत 25 जनवरी 2008 को मुंबई में हुई. पहले कंपनी का नाम 'MAPE फिनसर्व प्राइवेट' था, जिसे 24 अक्टूबर 2019 को बदलकर SBFC Finance Pvt Ltd किया गया. SBFC Finance का प्रमुख कारोबार नॉन-डिपॉजिट NBFC, सिक्योर्ड MSME लोन और गोल्ड लोन देने का है. कंपनी का एवरेज सिक्योर्ड MSME लोन का साइज 9.9 लाख रुपए है. जबकि गोल्ड लोन का एवरेज साइज 90,000 रुपए तक का है.
SBFC Finance का फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBFC Finance के ज्यादातर कस्टमर आंत्रप्रेन्योर, छोटे कारोबारी, सैलरीड और वर्किंग-क्लास है. कंपनी देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूदा है. बता दें कि कंपनी के कुल AUM में से दक्षिण भारत से 38.53%, उत्तर से 30.84%, पश्चिम से 20.98%, पूर्वी भारत से 9.65% हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:31 AM IST