₹105 का लेवल 6-12 महीने में टच करेगा ये NBFC शेयर, BUY की सलाह; 3 महीने पहले 44% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने अगले 6-12 महीने के लिए SBFC फाइनेंस में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस पूरे देश में विस्तार करने पर है. MSME फाइनेंसिंग सेगमेंट से कंपनी के लिए ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेश के लिए कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक NBFC स्टॉक SBFC फाइनेंस लिमिटेड है. यह शेयर इस साल अगस्त में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने अगले 6-12 महीने के लिए SBFC फाइनेंस में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फोकस पूरे देश में विस्तार करने पर है. MSME फाइनेंसिंग सेगमेंट से कंपनी के लिए ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं बन रही हैं.
SBFC Finance: 105 टच करेगा शेयर
ICICI Direct ने SBFC Finance पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर 105 रुपये टारगेट प्राइस रखा है. 13 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 91.85 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूद भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. यह स्टॉक BSE, NSE पर 16 अगस्त 2023 को लिस्ट हुआ था. शेयर का फाइनल इश्यू प्राइस 57 रुपये था और स्टॉक 82 रुपये पर लिस्ट हुआ था. निवेशकों को करीब 44 फीसदी लिस्टिंग गेन हुआ था.
SBFC Finance: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct का कहना है, कंपनी का फोकस देशभर में डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करना और सस्टनेबल बिजनेस ग्रोथ को बनाए रखने पर है. डायवर्सिफाइड बारोइंग, प्रोडक्टिविटी में सुधार, सख्त अंडरराइटिंग प्रेक्टिस के चलते क्रेडिट कॉस्ट कम रहने की उम्मीद है. RoA आगे 2.6-2.8 फीसदी रह सकता है.
TRENDING NOW
सितंबर 2023 तक SBFC का AUM अलग-अलग राज्यों में डायवर्सिफाइड था. एयूएम में साउथ की हिस्सेदारी 39.1 फीसदी, नॉर्थ की 33.9 फीसदी, पश्चित की 17.9 फीसदी और पूर्व की 9.1 फीसदी रही. किसी भी एक स्टेट का एयूएम में कंट्रीब्यूशन 20 फीसदी से ज्यादा नहीं हैं. FY24-26E में AUM ग्रोथ करीब 34 फीसदी CAGR रह सकती है.
SBFC फाइनेंस एक NBFC कंपनी है, जो सेक्योर्ड MSME लोन, गोल्ड लोन ऑफर करती है. इसके अलावा कंपनी स्मॉल बिजनेस लोन, सेल्फ-इम्प्लॉयड, सैलरीड और वर्किंग क्लास इंडिविजुअल्स को भी लोन प्रोडक्ट ऑफर करती है. MSME सेगमेंट में कंपनी का औसत टिकट साइज 9.89 लाख और गोल्ड सेगमेंट लोन में 0.89 लाख रुपये है. देश में कंपनी 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 177 ब्रांच के साथ कारोबार कर रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:16 PM IST