Elin Electronics IPO Allotment Date Today: आज डीमैट खाते में आएंगे शेयर, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे करें चेक
Elin Electronics IPO Allotment Date Today: अगर आपने इस कंपनी के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाया था, तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से शेयरों की अलॉटमेंट का ताजा स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Elin Electronics IPO Allotment Date Today: देश की लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Elin Electronics IPO में अगर आपने पैसा लगाया था तो आज आपके डीमैट खाते में कंपनी के शेयर आ सकते है. कंपनी ने अपने शेयरों के अलॉटमेंट (Share Allotment) की टेंटेटिव डेट 27 दिसंबर तय की थी. अगर आपने इस कंपनी के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाया था, तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से शेयरों की अलॉटमेंट का ताजा स्टेटस चेक कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी का आईपीओ अपने आखिरी दिन 3.09 गुना तक सब्सक्राइव हुआ था.
Elin Electronics IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने 1,42,09,386 शेयरों के लिए बोली मंगाई थी, लेकिन कंपनी को अपने आईपीओ के दौरान 4,39,67,400 शेयरों के लिए बोली मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, कंपनी को आईपीओ में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 234-247 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Elin Electronics IPO की लिस्टिंग
कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही इंडेक्स पर लिस्ट होंगे. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के शेयर 30 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. डीमैट खाते में शेयर आए हैं या नहीं, ये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चेक कर सकते हैं.
Elin Electronics IPO Allotment: ऐसे करें चेक
- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर क्लिक करें
- 'Issue Type' के तहत इक्विटी के ऑप्शन को क्लिक करें
- आईपीओ कंपनी का नाम सेलेक्ट करें
- एप्लीकेशन नंबर या फिर PAN डीटेल दें
- 'I'm not a robot' पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको आपका स्टेटस पता चल जाएगा
01:00 PM IST