Bharti Hexacom IPO में बोली लगाने का आज आखिरी मौका, 2 दिन में 1.12 गुना भरा, 8 अप्रैल को शेयर होंगे अलॉट
Bharti Hexacom IPO Subscription Status: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है, जोकि इश्यू के जरिए 4275 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO में शेयर अलॉटमेंट 8 अप्रैल को होगा. फिर 12 अप्रैल को शेयर NSE और BSE लिस्ट होगा.
Bharti Hexacom IPO Subscription Status: नए वित्त वर्ष (FY25) के पहले IPO में निवेश का आज (5 अप्रैल) आखिरी मौका है. 2 दिन में 1.12 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. IPO इस महीने के 3 तारीख को खुला. ये दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है, जोकि इश्यू के जरिए 4275 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO में शेयर अलॉटमेंट 8 अप्रैल को होगा. फिर 12 अप्रैल को शेयर NSE और BSE लिस्ट होगा.
Bharti Hexacom IPO Subscription Status
भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी के पब्लिक इश्यू दूसरे दिन तक 1.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है. पब्लिक इश्यू के लिए 271,067 आवेदन मिले. गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी 1.72 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी भी 1.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
1 लॉट के लिए ₹14820 का पेमेंट करना होगा
Bharti Hexacom IPO में रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी है. इसके लिए 14,820 रुपए का भुगतान करना होगा. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाना होगा. बुक रनिंग लीड मैनेजर्स में SBI Capital Markets Limited, Axis Capital Limited, Bob Capital Markets Limited, ICICI Securities Limited और IIfl Securities Ltd शामिल हैं. जबकि Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है.
Bharti Hexacom IPO की जरूरी बातें
TRENDING NOW
3 से 5 अप्रैल तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: ₹542-570 प्रति शेयर
लॉट साइज: 26 शेयर
इश्यू साइज: 4,275 करोड़ रुपए
शेयर अलॉटमेंट: 8 अप्रैल
लिस्टिंग डेट: 12 अप्रैल
क्या करती है Bharti Hexacom?
Bharti Hexacom की शुरुआत साल 1995 में हुई. राजस्थान समेत देश के नॉर्थ-ईस्ट सर्किल के ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज का कारोबार करती है. इसमें मिजोरम, मेघायल, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक 486 सेंसस शहरों में कंपनी के कुल 2.71 करोड़ ग्राहक हैं.
08:14 AM IST