महंगा हुआ सोना, चांदी के बढ़ गए दाम, जानिए क्या है आज का भाव
सकारात्मक वैश्विक रुख तथा स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपये की तेजी के साथ 32,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपये की तेजी के साथ 32,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. (प्रतीकात्मक)
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपये की तेजी के साथ 32,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. (प्रतीकात्मक)
सकारात्मक वैश्विक रुख तथा स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपये की तेजी के साथ 32,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की लिवाली से चांदी का मूल्य भी 200 रुपये मजबूत होकर 38,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप होने के साथ अमेरिका-चीन में व्यापार तनाव तथा कमजोर वैश्विक आर्थिक वृद्धि के साथ निवेशकों ने सोने में निवेश को तरजीह दी, जिससे घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी आई.
वैश्विक बाजारों में भी महंगा सोना
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.51 प्रतिशत बढ़कर 1,263 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 14.76 डालर प्रति औंस रही. इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों की लिवाली से सोने की तेजी को समर्थन मिला.
TRENDING NOW
दिल्ली में 175 रुपए बढ़े दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 175-175 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 32,275 रुपये तथा 32,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. शनिवार को सोना में 130 रुपये की गिरावट आयी थी. हालांकि, आठ ग्राम की गिन्नी 25,000 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही.
चांदी भी हुई 200 रुपए महंगी
सोने की तरह चांदी हाजिर का भाव भी 200 रुपये मजबूत होकर 38,000 रुपये किलो पहुंच गया. वहीं साप्ताहिक डिलिवरी का भाव दो रुपये की बढ़त के साथ 37,496 रुपये किलो रहा. हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.
(भाषा)
03:14 PM IST