अक्षय तृतीया पर इन तरीकों से ऑनलाइन खरीदें सोना, मिलेगा मोटा रिटर्न
देश भर में सर्राफा बाजार (Bullion market) बंद होने के चलते अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में ज्वैलर ऑनलाइन सोना खरीदने (Buy gold online) का विकल्प दे रहे हैं. ऑनलाइन सोना खरीदन के लिए कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. आइये जानते हैं ऑनलाइन किन तरीकों से खरीद सकते हैं सोना.
अक्षय तृतीया पर इस तरह खरीदें सोना (फाइल फोटो)
अक्षय तृतीया पर इस तरह खरीदें सोना (फाइल फोटो)
देश में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर बड़े पैमाने पर सोने की खरीददारी होती है. इस दिन सोना (Gold) खरीदना शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को है. लॉकडाउन होने के कारण ज्वैलरी इंडस्ट्री के लिए यह अक्षय तृतीया फीकी ही रहने वाली है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन माध्यमों से सोने में निवेश करेंगे. देश भर में सर्राफा बाजार (Bullion market) बंद होने के चलते बड़ी संख्या में ज्वैलर ऑनलाइन सोना खरीदने (Buy gold online) का विकल्प दे रहे हैं. ऑनलाइन सोना खरीदन के लिए कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है. आइये जानते हैं ऑनलाइन किन तरीकों से खरीद सकते हैं सोना.
ऑनलाइन आप इन तरीकों से सोना खरीद सकते हैं
डिजिटल गोल्ड में कर सकते हैं निवेश
सोने की खरीद के लिए आप डिजिटल गोल्ड (Digital gold) को ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत निवेशक करने पर आपने जितना सोना खरीदा है उतने फिजिकल गोल्ड को सेंट्रली सुरक्षित रूप से स्टोर किया जाता है. आज जरूरत के अनुसार इसे बेच भी सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज ट्रेडेड-फंड ETF
यह सोने को खरीदने का सबसे सस्ता और आसान तरीका है. इसमें सोने को पेपर फॉर्मेट में एक्सचेंजो पर खरीदा और बेचा जा सकता है. आप ऑनलाइ इसे खरीद भी सकतेद हैं और बेच भी सकते हैं. सोने की कीमत बढ़ने पर आपको इसमें उसका फायदा भी मिलेगा.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड SGB
सोने में निवेश का एक तरीका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी है. यह बॉन्ड सरकार जारी करती है. यह सोने में लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा विकल्प है. कुछ महीनों के अंतराल पर इसकी पेशकश की जाती है. ऐसे बॉन्ड को भुनाने पर टैक्स देनदारी भी नहीं बनती है.
पेटीएम पर मिल रहा कैशबैक ऑफर
अगर आप सोने में निवेश करना या फिर सोना खरीदना चाहते हैं तो आप Paytm के जरिए ऐसा कर सकते हैं. कंपनी Akshaya Tritiya 2020 पर खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत 24 कैरेट गोल्ड खरीदने पर 3000 रुपए तक का सोना फ्री दिया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए गोल्ड खरीदते वक्त आपको Promocode: GOLDFESTIVE लगाना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए मिनिमम ऑर्डर की राशि 1000 रुपए होनी चाहिए.
Phone Pe पर मिल रहा ऑफर
इसके अलावा आप PhonePe के जरिए भी गोल्ड खरीद सकते हैं. कंपनी इस दौरान 500 रुपए से ऊपर का गोल्ड खरीदना पर 100 रुपए तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है. यह कैशबैक 10 रुपए से 100 रुपए के बीच कुछ भी हो सकता है. यह कैशबैक आपको स्क्रैच कार्ड के जरिए मिलेगा. इसके अलावा आप Phonepe और पेटीएम जैसी एप को आसानी से प्ले स्टोर और एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें फोन पे पर ये ऑफर 27 अप्रैल तक वैलिड है.
03:43 PM IST