Gold-Silver Price: सोने-चांदी का जोश लगातार हाई, कीमत में फिर तेजी आई, यहां नोट कर लें लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Price: पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 310 रुपये की तेजी के साथ 62,646 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में शुक्रवार को भी तेजी दर्द की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold price) 294 रुपये की तेजी के साथ 51,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी चहकी
चांदी की कीमत भी 523 रुपये बढ़कर 62,577 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,866 डॉलर प्रति औंस और 22.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रहे.खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव मामूली गिरावट के साथ 1,866 डॉलर प्रति औंस रह गया जिसके चलते सोने के दाम (Gold price) में स्थिरता रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold Price on 3 june 2022) 57 रुपये की तेजी के साथ 51,326 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोना 57 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,326 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,427 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. इंटरनेशनल लेवल पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत घटकर 1,869 रुपये प्रति औंस रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चांदी वायदा में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत (silver price) 310 रुपये की तेजी के साथ 62,646 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 310 रुपये या 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,646 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 10,978 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने की वजह, घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से, कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.34 डॉलर प्रति औंस हो गया.
09:40 AM IST