Gold Silver Outlook: ऑल टाइम हाई से 1200 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्या इस गिरावट में BUY करना चाहिए?
Gold Silver Outlook: बीते हफ्ते सोना नए ऑल टाइम हाई से 1200 रुपए सस्ता हुआ. चांदी में भी गिरावट आई है. जानिए सोना-चांदी का आउटलुक कैसा है और क्या इस गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए या नहीं.
Gold Silver Outlook: न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद घरेलू बाजार में MCX पर सोना बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 857 रुपए की गिरावट के साथ 60636 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. बीते हफ्ते इसने 61845 रुपए की नई ऊंचाई को छुआ था. न्यू हाई से सोना अभी करीब 1200 रुपए सस्ता है. चांदी की बात करें तो यह शुक्रवार को 1022 रुपए की गिरावट के साथ 77016 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. बीते हफ्ते इसने 78190 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ. इस साल अब तक सोना-चांदी ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इस साल अब तक सोना-चांदी में 10 फीसदी की तेजी
अगर आप सोना-चांदी के निवेशक हैं तो यह सवाल लाजिमी है कि इसका आउटलुक कैसा रहेगा? क्या इन स्तरों पर फ्रेश खरीदारी करनी चाहिए? मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में रॉयटर्स रिसर्च के हवाले से कहा गया है कि अप्रैल में गोल्ड में 1 फीसदी और सिल्वर में 3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. मार्च में सोना 7 फीसदी और चांदी 14 फीसदी मजबूत हुई. फरवरी में सोना में 3 फीसदी और चांदी में 7 फीसदी का बड़ा करेक्शन दर्ज किया गया. जनवरी में सोने में 3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया जबकि चांदी में 2 फीसदी का करेक्शन आया था.
रेंज में कारोबार कर रहा है सोना-चांदी
रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड 100 डॉलर के रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है. चांदी 2 डॉलर के रेंज में कम ज्यादा हो रही है. डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, मिक्स्ड इकोनॉमिक डेटा और फेडरल रिजर्व की तरफ से जारी होने वाले बयानों से सोना-चांदी की कीमत पर सीधा-सीधा असर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस भी महत्वपूर्ण फैक्टर है जो समय-समय पर गंभीरता को दिखा रहा है.
नवंबर से 10 हजार रुपए चढ़ चुका है सोना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंदी की आहट के बीच साल 2023 में दुनियाभर के सेंट्रल बैंक बड़े पैमाने पर गोल्ड की खरीदारी कर रहे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जनवरी और फरवरी में सेंट्रल बैंकों ने मिलकर 125 टन फिजिकल गोल्ड खरीदा. नवंबर 2022 से ही सोने के प्रति आकर्षण बढ़ा है. उसके बाद से कीमत में 10 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है.
सोने के लिए पहला टारगेट 63000 रुपए
टेक्निकल आधार पर गोल्ड के लिए अभी भी पहला टारगेट 63 हजार रुपए प्रति दस ग्राम है. गिरावट की स्थिति में 59500 के स्तर पर खरीदने की सलाह होगी. 61000 रुपए के स्तर पर मजबूत अवरोध और 58000 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. चांदी के लिए 78000 रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर महत्वपूर्ण है. यह स्तर टूटने के बाद यह 80 हजार की तरफ आगे बढ़ेगी. 74700 के स्तर पर खरीदना अच्छी डील होगी. 70000 रुपए के स्तर पर चांदी के लिए मजबूत सपोर्ट है.
09:44 AM IST