वायदा बाजार में फिर मजबूत हुआ सोना, जानिए क्या रहा फरवरी का भाव
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना (Gold) 34 रुपये बढ़कर 37,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 34 रुपये चढ़ा. (Dna)
फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 34 रुपये चढ़ा. (Dna)
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना (Gold) 34 रुपये बढ़कर 37,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, फरवरी महीने में डिलिवरी वाला सोना 34 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 37,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,595 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, अप्रैल में डिलिवरी वाला सोना 20 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 37,972 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 74 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से सोने के भाव में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,481.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
चांदी में भी तेजी
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने के बाद मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी (Silver rates today) 57 रुपये बढ़कर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 57 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 2,185 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
इसके अलावा, मई में डिलिवरी वाली चांदी 124 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 45,055 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. इसमें 205 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के सौदे बढ़ाने के साथ वैश्विक स्तर पर कीमती धातु के दाम में तेजी से वायदा कारोबार में चांदी में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 17.13 डॉलर प्रति औंस रही.
03:23 PM IST