IMD Heatwave Alert in India: अभी मुसीबत बढ़ाएगी गर्मी, 5 मई तक इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
India Meteorological Department ने 5 मई तक देश के तमाम राज्यों में हीटवेव का अनुमान जताया है. ऐसे में गर्मी लोगों के लिए मुश्किल बढ़ा सकती है. यहां पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट.
Weather update: चढ़ता पारा इन दिनों लोगों को झुलसा रहा है. तेज धूप के चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं गर्मी के कारण शरीर को भी कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे में आईएमडी का अलर्ट तमाम राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए परेशान करने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने 5 मई तक देश के तमाम राज्यों में हीटवेव का अनुमान जताया है.
इस राज्यों में Severe Heatwave का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक गंगा के तटवर्ती राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु में 5 मई तक Severe Heatwave की स्थिति का अनुमान है. वहीं अगले पांच दिनों में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
कब से कब तक कहां रहेगी लू की संभावना
3 मई से 5 मई के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों में तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रह सकती है. 3 मई और 4 मई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा; 4 मई और 5 मई को विदर्भ में और 3 मई से 4 मई के बीच में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और सप्ताह के अंत में राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी.
इन जगहों पर बारिश की संभावना
TRENDING NOW
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 2 मई से 8 मई के बीच बारिश की संभावना है. वहीं 5 मई और 6 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और वहीं मई के महीने में सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 3 मई से 6 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना बताई गई है.
इसके अलावा 5 मई से 8 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश; हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली में 4 और 5 मई को और पंजाब व पश्चिमी राजस्थान में 5 मई को बारिश हो सकती है. 3 मई से 5 मई के बीच ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट वर्षा और 6 मई से 9 मई के दौरान तेजी बारिश की संभावना है. 5 मई से 9 मई के दौरान बिहार, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. वहीं 3 मई से 8 मई के बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल और माहे में गरज और बिजली के साथ छिटपुट, हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं तेलंगाना और कर्नाटक में 6 मई से 8 मई के दौरान बारिश की संभावना है.
12:21 PM IST