सोने में एक दिन में आई बड़ी तेजी, अब इस स्तर पर पहुंचे गोल्ड के भाव
वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ा दिया है. इससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत (Gold rate today) 433 रुपये की तेजी के साथ 42,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.
सोने में 433 रुपये की तेजी दर्ज की गई. (Dna)
सोने में 433 रुपये की तेजी दर्ज की गई. (Dna)
वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ा दिया है. इससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत (Gold rate today) 433 रुपये की तेजी के साथ 42,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. एमसीएक्स (MCX) पर अप्रैल डिलिवरी के सौदों के लिए सोना वायदा भाव 433 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 1,354 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 411 रुपये अथवा 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 42,649 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जिसमें 109 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की वायदा कीमतों में तेजी आई.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,638.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.
आपको बता दें कि गुरुवार को सोना 111 रुपये की तेजी के साथ 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमतें (Silver rates today) 67 रुपये की हानि के साथ 48,599 रुपये प्रति किग्रा रह गई. बुधवार को चांदी 48,666 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स में कल रात की तेजी के बाद रुपये के कमजोर होने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 111 रुपये की तेजी आई. आरंभिक कारोबार में 23 पैसे की गिरावट के बाद दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर चल रहा था.’’
इसके अलावा, शादी विवाह के मौसम की मजबूत मांग से भी यहां सोने की कीमतों में तेजी आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,609.60 डॉलर प्रति औंस और 18.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रहे थे.
01:23 PM IST