सोना टूटा, चांदी में 1400 से ज्यादा की गिरावट, जानिए क्या हो गए नए रेट
सोने के दामों में (Gold price today) सोमवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई . MCX पर सोना सुबह लगभग 12 बजे के करीब 311 रुपये की गिरावट के साथ 43260.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 480.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 43065.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 1,428.00 प्रति किलो की गिरावट देखी गई. गिरावट के बाद चांदी 39466.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
साने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट (फाइल फोटो)
साने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट (फाइल फोटो)
सोने के दामों में (Gold price today) सोमवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई . MCX पर सोना सुबह लगभग 12 बजे के करीब 311 रुपये की गिरावट के साथ 43260.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 480.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 43065.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 1,428.00 प्रति किलो की गिरावट देखी गई. गिरावट के बाद चांदी 39466.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने में निवेश बना सुरक्षित विकल्प
कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण पूरी दुनिया के फाइनेंशियल मार्केट की हालत काफी खराब हो चुकी है. भारतीय शेयर बाजार में बड़ी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में जब निवेशक कोरोना वायरस के प्रकोप से बुरी तरह घबराए हुए हैं और बाजार भारी उठापटक के दौर से गुजर रहा है, सोना निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प बन रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने कहा है कि सोना ऐसे संकट के समय में जरूरी नकदी और तरलता उपलब्ध करा सकता है, जिसमें साख का भी कोई जोखिम नहीं है और यह आपके समूचे पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को भी बेहतर बना सकता है.
मुद्रास्फीति से बचा सकता है सोन
डब्लयूजीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोना शेयर, बॉन्ड और व्यापक आधार वाले पोर्टफोलियो का अनुपूरक हो सकता है. इसमें किसी भी प्रकार की प्रणालीगत असफलता, मुद्रा अवमूल्यन और मुद्रास्फीति जोखिमों से बचाव और ढाल बनने की पूरी क्षमता है.
TRENDING NOW
एक रिपोर्ट में किया गया ये दावा
डब्लयूजीसी की इस रिपोर्ट का नाम 'एक रणनीतिक संपत्ति के तौर पर सोने की उपयोगिता: भारती परिपेक्ष में' है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐतिहासिक रूप से सोना पोर्टफोलियो से जुड़े रिटर्न जोखिम को समन्वित करने में मदद करता है, सकारात्मक रिटर्न उपलब्ध कराता है और बाजार में दबाव पैदा होने की स्थिति में यह देनदारियों को पूरा करने की क्षमता रखता है.
01:59 PM IST