सोने के दाम में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज का भाव
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा फुटकर कारोबारियों की मांग घटने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 290 रुपये टूटकर 31,560 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट रही. (फाइल फोटो)
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट रही. (फाइल फोटो)
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा फुटकर कारोबारियों की मांग घटने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 290 रुपये टूटकर 31,560 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और यह 200 रुपये के नुकसान से 37,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर कारोबारियों की मांग घटने और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट रही.
दिल्ली सर्राफा बाजार में रेट
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 1,213 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं चांदी 0.18 प्रतिशत टूटकर 14.10 डॉलर प्रति औंस रह गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 290-290 रुपये टूटकर क्रमश: 31,560 रुपये और 31,410 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. गिन्नी का भाव भी 100 रुपये घटकर 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गया.
चांदी भी हुई सस्ती
सोने की तरह चांदी हाजिर 200 रुपये के नुकसान से 37,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 253 रुपये घटकर 35,782 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये टूटकर 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 1,000 रुपये के नुकसान से 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया.
TRENDING NOW
वायदा बाजार में भी गिरा सोना
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे घटाने से बुधवार को वायदा बाजार में सोना भाव 0.34 प्रतिशत घटकर 30,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 103 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 30,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसके लिए 366 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा भाव 89 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 30,313 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.07 प्रतिशत घटकर 1,213.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
(भाषा)
04:38 PM IST