सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट, एक दिन में ही हुआ इतना सस्ता, चांदी भी टूटी
विदेशी बाजार में सोने में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर रही.
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद घटने से डॉलर को मजबूती मिली है. (फोटो: PTI)
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद घटने से डॉलर को मजबूती मिली है. (फोटो: PTI)
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये फिसलकर 34870 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. विदेशी बाजार में सोने में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर रही. औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली के अभाव में चांदी भी 48 रुपये टूटकर 38,900 रुपये प्रति किलो बोली गई.
विदेशी बाजार में गिरी सोने की कीमत
मंगलवार को सोना हाजिर 0.51 प्रतिशत उतरकर 1,388.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.78 प्रतिशत लुढ़ककर 1386.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.26 प्रतिशत उतरकर 14.99 डॉलर प्रति औंस पर रही. घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर पड़ा. अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद घटने से डॉलर को मजबूती मिली है.
सरकार ने बढ़ाया था शुल्क
सरकार ने बजट में सोने तथा बेशकीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है. इससे शनिवार को सोने में 1300 रुपए की जबरदस्त तेजी आई थी. चांदी में भी बढोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन, मंगलवार को विदेशों से लेकर घरेलू बाजारों में पीली धातु में गिरावट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 600 रुपए टूटकर 34,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 34,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 27,300 रुपए के भाव पर टिकी रही. चांदी में भी नरमी रही. चांदी हाजिर 48 रुपए उतरकर 38,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई. चांदी वायदा 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी. सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 81 हजार और 82 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.
दिल्ली सर्राफा बाजार में क्या है भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,870 रुपए सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,700 रुपए चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,900 रुपए चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,000 रुपए सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 81,000 रुपए सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 82,000 रुपए गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,300 रुपए
06:56 PM IST