अप्रैल-सितंबर में सोने का आयात 4% बढ़कर 17.63 अरब डॉलर हुआ
देश का सोना आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में करीब चार प्रतिशत बढ़कर 17.63 अरब डॉलर हो गया. जिससे देश का व्यापार घाटा बढ़ रहा है
देश का सोना आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में करीब चार प्रतिशत बढ़कर 17.63 अरब डॉलर हो गया. जिससे देश का व्यापार घाटा बढ़ रहा है और चालू खाते का घाटा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोना आयात 16.96 अरब डॉलर था. सोने के आयात में वृद्धि से देश का व्यापार घाटा 2018-19 के अप्रैल-सितंबर में बढ़कर 94.32 अरब डॉलर हो गया. 2017-18 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 76.66 अरब डॉलर था.
चालू खाते का घाटा (कैड), विदेशी मुद्रा के अंत: और ब्राह्य प्रवाह के बीच का अंतर है. 2018-19 की पहली छमाही में चालू खाते का घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2.4 प्रतिशत पर पहुंच गया. व्यापार घाटा बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से चालू खाते के घाटे पर दबाव पड़ा है.
सोने के आयात में इस वर्ष जून तक गिरावट दर्ज की गयी, इसके बाद से इसमें दहाई अंक की वृद्धि रही. अगस्त में यह 51.5 प्रतिशत बढ़कर 2.6 अरब डॉलर हो गया. भारत दुनिया में सबसे बड़ा स्वर्ण आयातक है और मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए आयात किया जाता है. देश का सालाना स्वर्ण आयात 800-900 टन है.
TRENDING NOW
सोने के आयात का व्यापार घाटे और चालू खाते के घाटे पर नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिये सरकार ने सोने के आयात में कटौती करने के लिये कुछ कदम उठाये हैं.
02:37 PM IST